रणबीर कपूर ने राहा को पहली बार ये फिल्मी गाना सुनाया था, परदादा की फिल्म से है कनेक्शन

रणबीर कपूर और उनकी बेटी राहा के बीच बड़ी ही खास बॉन्डिंग है. हाल में गोवा में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में बात करते हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जानते हैं रणबीर ने पहली बार राहा को कौनसा गाना सुनाया था ?
नई दिल्ली:

गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहुंचे ‘रॉकस्टार' एक्टर रणबीर कपूर ने कई मजेदार किस्से शेयर किए. रणबीर ने बताया, "पहली बार जब मैं आलिया से मिला तो उसने मुझसे पूछा कि किशोर कुमार कौन हैं? मुझे ऐसा लगता है कि जब नए कलाकार आते हैं तो लोग पुराने कलाकारों को भूल जाते हैं. ऐसे में यह बहुत अहम है कि हम अपनी जड़ों को याद रखें." रणबीर ने बताया कि उन्हें अपने दादा राज कपूर पर फिल्माई गई 1959 की फिल्म ‘अनाड़ी' का गाना “किसी की मुस्कुराहटों पे” बेहद पसंद है. 

रणबीर ने कहा, "किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार" मेरे पसंदीदा गानों में से एक है. यह पहला गाना है जो मैंने अपनी दो साल की बेटी राहा को सुनाया था. मैं 80 के दशक का बच्चा हूं और यह गाना मेरा एंथम है." इस बीच ऋषिकेश मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी कॉमेडी फिल्म ‘अनाड़ी' की बात करें तो उसमें राज कपूर के साथ नूतन, मोतीलाल और ललिता पवार अहम रोल में थे. यह उन कुछ फिल्मों में से एक थी जिसमें ललिता पवार ने पॉजिटिव रोल निभाया था.

इस बीच रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘ऐ दिल है मुश्किल' एक्टर के लिए यह साल काफी शानदार रहा है. उनकी एनिमल बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ‘धूम 4' में भी दिखाई देंगे. रणबीर कपूर ने साल 2022 में एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी की थी. मुंबई में हुए शादी समारोह में परिवार के सदस्यों के अलावा खास दोस्त ही शामिल हुए थे. इसके बाद कपल ने उसी साल बेटी राहा का स्वागत किया था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
दामाद संग सास चली ससुराल और Love Story की हो गई 'Happy Ending'