जब से रणबीर कपूर के पिता बनने की खबर सामने आई है सभी स्टार को बधाई देते थक नहीं रहे हैं. इन दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'शमशेरा' के प्रमोशन को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं इस बड़ी खबर की एनाउंसमेंट के बाद रणबीर कपूर ने पहली बार पैपराजी से मुलाकात की. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. जहां पैपराजी रणबीर को होने वाले पिता के नाम से पुकारते नजर आ रहे हैं. तो वहीं रणबीर भी अपने स्वैग में दिखे. उन्होंने ने पैपराजी को रिश्तों में बांध दिया.
हाल ही में रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की रणबीर कपूर अपने फिल्म के प्रमोशन के लौट रहे होते हैं. उसी समय पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं. वहीं सभी खुशी से चिल्लाते हुए कहते हैं आरके आप पापा बनने वाले हो तो कोई उन्हें मुबारकबाद देता सुनाई दे रहा है. वहीं जल्दबाजी में ही सही लेकिन आरके भी पैपराजी को रिश्तों में बांध कर चले गए. जी हां, रणबीर भी कहते हैं हां हां तू मामा और तू चाचा बन गया. जिसे सुन पैपराजी भी खुशी से फूले नहीं समाते हैं. इसके बाद रणबीर रणबीर सिंह को जन्मदिन की बधाई देते दिखाई दिए.
आपको बता दें की आलिया और रणबीर कपूर इसी 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने अपने नए घर में भी फेरे लिए थे. दोनों की शादी का फैन्स को बेहद इंतजार था. वहीं अब दोनों पेरेंट्स भी बनने वाले हैं. जिसकी खुशी भट्ट परिवार और कपूर परिवार जमकर मना रहा है. प्रोफेशनल वर्क की बात करें तो रणबीर कूपर की फिल्म शमशेरा को लेकर लाइमलाइट में हैं जो 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. वहीं आलिया भट्ट अपनी फिल्म डार्लिंग को लेकर चर्चाओं में हैं यह फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
VIDEO: करण जौहर ने NDTV को बताया कि रणबीर कपूर उनके शो में क्यों नहीं होंगे? देखे पूरी बातचीत