महेश भट्ट की बात सुन खुशी से फूले नहीं समाए रणबीर कपूर, बताया 'बेस्ट फादर' तो एक्टर बोले- ससुर जी से मैं पास हो गया

हाल ही में एनिमल की स्टार कास्ट इंडियन आइडल 14 के सेट पर पहुंची, जहां महेश भट्ट ने अपने दामाद के लिए एक बेहद ही खास मैसेज भेजा. इस मैसेज को सुनने के बाद रणबीर कपूर खुशी से फूले नहीं समाए

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महेश भट्ट की बात सुन इमोशनल हुए रणबीर कपूर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल (Animal) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर आजकल अपनी को-एक्टर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में एनिमल की स्टार कास्ट इंडियन आइडल 14 के सेट पर पहुंची, जहां महेश भट्ट ने अपने दामाद के लिए एक बेहद ही खास मैसेज भेजा. इस मैसेज को सुनने के बाद रणबीर कपूर खुशी से फूले नहीं समाए. क्या था ये खास मैसेज चलिए आपको बताते हैं.

इस वीडियो मैसेज में महेश भट्ट कहते हैं, "आलिया जिसे में मिरेकल मानता हूं, वो कहती है कि रणबीर देश के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. मगर मेरा मानना है कि रणबीर दुनिया के बेस्ट पिता हैं. जब वो अपनी बेटी राहा को निहारते हैं, तो काश उस समय आप उनकी आंखें देख पाते. मुझे गर्व है कि मेरे पास रणबीर जैसा दामाद है". वहीं रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर कहती हैं, "ऐसा प्यार तो मां करती है अपने बच्चों से जो रणबीर राहा से करता है". 

शो के सेट पर महेश भट्ट की इन बातों ने रणबीर कपूर को इमोशनल कर दिया. इस मैसेज के बाद रणबीर कहते हैं, "ससुर जी ने कभी भी ऐसा कुछ मेरे सामने नहीं कहा. इसके लिए इंडियन आइडल आपका शुक्रिया. मैं ससुर जी से पास हो गया हूं". बात करें रणबीर की फिल्म एनिमल की तो इसमें उनके अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर जैसे जाने-माने सितारे हैं. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Japan's Baba Vanga का डरावना Prediction: July 2025 में आने वाली है प्रलय? आएगी महाविनाशकारी Tsunami