इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. बॉलीवुड में शादी की एक बार फिर से धूम है. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद आज फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की वेडिंग हो रही है, जो इस समय चर्चा में है. फैन्स एक और शादी का इन दिनों बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वह है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी. यह बात तो जगजाहिर है कि आलिया और रणबीर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों शादी कब कर रहे हैं, इस बात को लेकर अभी कोई खबर सामने नहीं आई है. हालांकि रणबीर कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पैपराजी से शादी पर बात करते हुए दिख रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड नाम के एक इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप रणबीर कपूर को देख सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रणबीर कपूर निकल रहे होते हैं तो पैपराजी उनसे कहती है कि शादी में मिलते हैं. तो रणबीर इस पर कहते हैं- 'किसके?', जिस पर पैपराजी कहती है लव सर की शादी पर और सब हंसने लगते हैं. वैसे देखा जाए तो रणबीर शादी के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते, ऐसे में उनका यह सेंस ऑफ ह्यूमर लोगों को बड़ा पसंद आ रहा है वे उनके इस जवाब की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, जिन्होंने 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्म बनाई है, वे अपनी गर्लफ्रेंड संग 20 फरवरी को शादी के बंधन में बंध रहे हैं. इस शादी में श्रद्धा कपूर, रणबीर कपूर समेत बॉलीवुड के कई सेलेब शिरकत करेंगे. ऐसे में जब रणबीर से लव रंजन की शादी में पैपराजी ने उनसे दोबारा मिलने की बात की तो रणबीर के जवाब ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया. बता दें, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं, जिनकी शादी की अफवाह आए दिन उड़ती रहती है.
ये भी देखें: ग्लैम एथनिक आउटफिट में नजर आईं सारा अली खान, जिम के बाहर जान्हवी, खुशी भी हुईं स्पॉट