आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के क्यूट और सबसे लवेबल कपल में से एक हैं. दोनों की शादी को 14 अप्रैल को एक साल पूरा हो चुका है. दोनों अपने अपने कामों में व्यस्त हैं, इसके बावजूद अपने इस दिन को खास बनाने में पीछे नहीं रहे. खासतौर से रणबीर कपूर, जो इन दिनों एनिमल फिल्म की शूटिंग में लंदन में व्यस्त चल रहे हैं. एनिवर्सरी पर समय निकालकर रणबीर मुंबई आए और साथ में अपनी पत्नी आलिया के लिए तोहफा भी लेकर आए. लेकिन ये कोई आम तोहफा नहीं था. ये ऐसा तोहफा था, जिसमें एक मिडिल क्लास फैमिली आलीशान कार खरीद सकती है.
रणबीर कपूर के हाथ में हैंडबैग
रणबीर कपूर लंदन से लौटते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. उस वक्त उनके हाथ में Chanel लिखा हुआ एक हैंडबैग था. इस हैंडबैग में क्या था ये उस वक्त तो पता नहीं चल सका, लेकिन बाद में आलिया भट्ट के हाथ में होल्ड किया हुआ Chanel का हैंडबैग जब वायरल हुआ तो नेटिजन्स ने ये कयास लगाए कि ये वही हैंडबैग है, जिसे रणबीर कपूर खुद लंदन से लेकर आए हैं. इस वीडियो के शेयर होने के बाद कुछ यूजर ने कमेंट भी किया कि आज किसी को सालगिरह के मौके पर Chanel का बैग मिलने वाला है.
लाखों का तोहफा
एनिवर्सरी के अवसर पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज में अपने नए घर का मुआयना करने पहुंचे थे. इस मौके पर दोनों की कई कैजुअल और केनडिड तस्वीरें वायरल हुई थीं. दोनों का लुक तो शानदार था, लेकिन लाइमलाइट लूटी आलिया भट्ट के हाथ में मौजूद Chanel ब्रांड के मंहगे हैंडबैग ने. इस हैंडबैग की तस्वीर भी दोनों की पिक्स के साथ वायरल हुई, जिसके बाद से नेटिजन्स इस पर्स की कीमत का अंदाजा लगा रहे हैं. Chanel के इस क्लासिक पर्स की कीमत 12,250 डॉलर के आसपास है, जिसे इंडियन करेंसी में देखें तो इसकी कीमत 10लाख रुपये से ज्यादा की होगी.
ये भी देखें: नुकसान से बच गईं मलाइका अरोड़ा