रणबीर कपूर बॉलीवुड लवर हैं और उन्होंने शुक्रवार शाम को एनिमल फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में इस बात को साबित कर दिया. रणबीर एनिमल में अपने को-स्टार और 90 के दशक के अभिनेता बॉबी देओल के साथ इस इवेंट में शामिल हुए. एक्टर ने इस दौरान बॉबी देओल के कुछ पॉपुलर गानों पर डांस किया, जिसे देख बॉबी शरमा गए और अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए. हाल ही में मुंबई में एक इवेंट हुआ था, जिसमें रणबीर कपूर ब्लैक जैकेट, शर्ट-पैंट और गॉगल में बॉबी देओल के साथ नजर आए. इस दौरान के कई वीडियो सामने आए हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में होस्ट जब रणबीर से बॉबी के बारे में पूछते हैं तो वे तुरंत उठकर उनके कुछ फेमस गानों पर डांस करने लगते हैं. रणबीर बॉबी की पहली फिल्म बरसात से 'लव तुझे लव' गाते हैं और आइकॉनिक डांस स्टेप्स भी करते हैं. वहीं उनके बगल में बॉबी रणबीर को देखकर केवल हंसते हैं. इसके बाद रणबीर फिल्म गुप्त से बॉबी के गाने बेताबियां पर भी डांस करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है, जिस पर फैन्स की भी ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
रणबीर के फैन्स इस बात से हैरान हैं कि एक्टर को पुराने गाने और उसके डांस स्टेप्स अब तक याद हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'रणबीर बिलकुल 80 के दशक का किड है'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रणबीर कपूर फुल टू फुल हिंदी फिल्म हीरो है यार, उसे सभी हीरो के डांस स्टेप्स याद हैं'. एक और यूजर लिखते हैं, 'रणबीर को सभी हुक स्टेप्स कैसे याद है. वह जेम है'. इस तरह से लोग इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.