संजू बाबा की स्टाइल बोले तो सबसे लाजवाब. संजू बाबा यानि संजय दत्त, जो इंड्स्ट्री के सबसे हैंडसम और स्टाइलिश स्टार्स में से एक हैं. जिनके चलने का तरीका हो या बोलने का अंदाज या फिर उनकी हंसी, सब कुछ बेमिसाल है. जिसे कॉपी कर कई लोग मिमिक्री की दुनिया में अलग पहचान ही बना चुके हैं. रणबीर कपूर की तो बात ही अलग है जो संजू बाबा का स्टाइल कॉपी करना तो दूर उन पर बनी मूवी में उनका ही किरदार अदा कर चुके हैं. वैसे बॉलीवुड इंड्स्ट्री में इतनी हिम्मत कोई नहीं करता कि संजय दत्त के सामने ही उनकी नकल उतार सके. लेकिन रणबीर कपूर तो खुद संजू बन चुके हैं तो भला वो कहां इस मामले में चूकने वाले हैं. अब जरा सोचिए कि जब ये दो दो संजू आमने सामने होंगे तो नजारा कैसा होगा. जनाब वो इंटरटेनमेंट के डबल डोज से कम नहीं होगा.
ऐसा ही नजारा तब दिखा जब शमशेरा के प्रमोशन के लिए रियल संजू बाबा और रील लाइफ संजू बाबा एक साथ दिखे. बस फिर क्या था फैन्स ने भी उस यूनीक चाल को देखने की डिमांड कर ही दी जो संजू बाबा की पहचान है. एक कंधा उठा कर झूमकर चलते हुए संजू बाबा बहुत से फैन्स के आइकन भी तो हैं. फैन्स की डिमांड को पूरा करने संजय दत्त और रणबीर कपूर एक साथ उठे. दोनों एक साथ वैसे ही चाल चलते नजर आए तो फैन्स की खुशी भी दोगुनी हो गई.
संजय दत्त और रणबीर कपूर दोनों ने एक साथ एक ही स्टाइल में फैन्स को चल कर दिखाया. रणबीर कपूर उन्हें कॉपी करने में जरा भी चूके नहीं. रणबीर कपूर को अपनी नकल उतारते देख संजय दत्त भी हंसे बिना नहीं रह सके. जिन्होंने चाल पूरी होने के बाद रणबीर कपूर को प्यार से गले लगा लिया. इसके बाद शमशेरा में स्क्रीन शेयर कर रहे दोनों सितारे फिर मंच पर जाकर बैठ गए.
VIDEO: मुंबई से उड़ान भरते वक्त एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन