रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी राहा के साथ यूं मनाई होली, इस एक्ट्रेस की वजह से इंटरनेट पर आ गया वीडियो

एक्ट्रेस नादिया ने होली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और क्यूट लिटिल राहा नजर आ रही हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि उन्होंने किस तरह होली मनाई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणबीर आलिया और राहा की होली
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस साल होली मुंबई में मनाई. मलयालम एक्ट्रेस नादिया ने इंस्टाग्राम पर होली का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में रणबीर और आलिया अपने अपार्टमेंट के बाहर कैजुअल लुक में दोस्तों के साथ होली मनाते हुए देखे गए. उनके साथ बेटी राहा कपूर भी मौजूद थीं और सभी को देखकर समझने की कोशिश कर रही थीं कि आखिर चल क्या रहा है.

रणबीर और आलिया का होली सेलिब्रेशन

वीडियो में नादिया पहले रणबीर के चेहरे पर रंग लगाती हैं. एक्टर ने लाल शॉर्ट्स के साथ एक बड़ी ब्लू टीशर्ट पहनी हुई थी. इसके बाद नादिया आलिया के पास पहुंचीं और उन्हें रंग लगाया. आलिया ने ऑरेंज कलर का टॉप और गुलाबी शॉर्ट्स पहने हुए थे. छोटी राहा ठीक अपनी मां आलिया के पास खड़ीं थीं और उनकी तरफ देखने लगीं. जैसे ही नादिया राहा से बातचीत करने के लिए झुकीं तो वह स्माइल करती नजर आईं.

वीडियो शेयर करते हुए नादिया ने कैप्शन में लिखा, "सभी को हैप्पी होली. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, राहा और दोस्तों के साथ होली मनाकर बहुत खुशी हुई. वीडियो के आखिर में राहा के एक्सप्रेशन से कई फैन्स का ध्यान खींचा. वीडियो पर रिेएक्टर करते हुए एक फैन ने कमेंट किया, "राहा बहुत प्यारी है!". एक ने लिखा, “राहा को होली की शुभकामनाएं!”. बता दें कि राहा का जन्म नवंबर 2022 को हुआ था.

Advertisement
Advertisement

हाल ही में बेटी के नाम की टीशर्ट पहने दिखे थे रणबीर

आलिया भट्ट ने अपने बर्थडे पर एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में रणबीर, राहा और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी जैसे करीबी दोस्तों मौजूद थे. रणबीर ने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए बेटी राहा के नाम की टी-शर्ट पहनी थी. राहा खुद इस पार्टी में मौजूद नहीं थीं.

Advertisement

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

रणबीर को आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में देखा गया था. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. टॉक्सिक मस्कुलैनिटी को बढ़ावा देने के लिए मिक्स रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. आलिया को आखिरी बार नेटफ्लिक्स के हार्ट ऑफ स्टोन में देखा गया था. यह आलिया का पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट था. उन्होंने हाल ही में अपनी अगली फिल्म जिगरा की शूटिंग पूरी की. इसमें वेदांग रैना भी हैं. इसके अलावा उनके पास पाइपलाइन में संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर है.

Advertisement

'बड़े मियां छोटे मियां' ट्रेलर रिव्यू

Featured Video Of The Day
Mobile Games: मोबाइल गेमिंग के बढ़ते क्रेज के पीछे क्या है कारण? | Tech With TG