उर्फी जावेद के फैशन को रणबीर कपूर ने बताया 'बेड टेस्ट', बहन करीना से बोले- आप अपनी बॉडी के साथ....

अब बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर ने भी उनके फैशन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अभिनेता ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस की आलोचना की है. साथ ही कहा है कि उनकी बहुत की खराब च्वॉइस है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उर्फी जावेद के फैशन को रणबीर कपूर ने बताया 'बेड टेस्ट'
नई दिल्ली:

उर्फी जावेद एक टीवी अभिनेत्री होने के अलावा सोशल मीडिया संसेशन भी हैं. वह अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. कई फिल्मी सितारे भी उर्फी जावेद को फैशन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. अब बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर ने भी उनके फैशन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अभिनेता ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस की आलोचना की है. साथ ही कहा है कि उनकी बहुत की खराब च्वॉइस है. हाल ही में रणबीर कपूर ने अपनी कजिन बहन और अभिनेत्री करीना कपूर के चैट शो व्हाट वुमेन वांट में शिरकत की. 

इस दौरान अभिनेता ने अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का प्रमोशन किया. साथ ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी ढेर सारी बाते कीं. अपने शो में करीना कपूर ने भाई रणबीर के साथ एक गेम खेला, जिसमें उन्होंने कुछ सितारों का चेहरा छुपाकर उनकी तस्वीरें दिखाईं और रणबीर से उनकी पहचान पूछी. इस दौरान करीना कपूर ने उन्हें उर्फी जावेद की भी तस्वीर दिखाई. जिसे देखने के बाद रणबीर कपूर ने उर्फी के फैशन की आलोचना की. 

उनकी तस्वीर दिखाते हुए करीना कहती हैं, 'मुझे लगता तुम इस इंसान को जानते हैं कौन है ये ? इस पर रणबीर कपूर कहते हैं, 'यह उर्फी जावेद है न ? मैं इस तरह के फैशन का बहुत बड़ा फैन नहीं रहा हूं, लेकिन मेरा मानना है कि हम आज एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां अगर आप अपनी बॉडी के साथ सहज हैं ..' करीना ने उन्हें बीच में टोका और पूछा, 'गुड टेस्ट या बेड टेस्ट रणबीर ?  अभिनेता ने कहा, 'बेड टेस्ट.' इसके अलावा रणबीर कपूर ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Rohit Arya Hostage Case: रोहित आर्या की पूरी प्लानिंग का खुलासा! | NDTV EXCLUSIVE