शमशेरा का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ट्रेलर के रिलीज होते ही रणबीर कपूर एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं. शमशेरा की पूरी टीम अब फिल्म के प्रमोशन में जुट गई है. वहीं हाल ही में रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक इवेंट के दौरान उनके द्वारा बोले गए शब्दों ने फैन्स का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल हाल ही में रणबीर कपूर एक इवेंट में गए थे जहां उन्होंने अपने फैन्स से दिल खोलकर बातें की थीं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही उन्होंने अपनी हाल ही में हुई शादी को लेकर भी ऐसी बात बोली है जिसे सुन फैन्स भी रणबीर की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. दरअसल रणबीर कहते हैं की- हाल ही में मेरी शादी हुई है. उनका ये अनुभव काफी अच्छा रहा है. उनकी लाइफ का सबसे खास पल था. रणबीर कहते हैं की मैं कहा करता था की शादी एक दाल चावल की तरह है लाइफ में तंगड़ी कबाब, नूडल्स, बर्गर चाहिए होता है, लेकिन तजुर्बे से कह रहा हूं की दाल चावल ही बेस्ट है. मैं आलिया से अच्छे लाइफ पार्टनर की उम्मीद नहीं कर सकता था.
इसके साथ ही रणबीर कहते हैं की साल 2022 उनके लिए काफी खास है क्योंकि इसी साल उनकी दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं साथ ही उनकी शादी भी इसी साल हुई है. शमशेरा और ब्रह्मास्त्र में सिर्फ 45 दिनों का अंतर है. यशराज बैनर तले शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज होगी तो वहीं ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
VIDEO: पे'नागिन-6' के सेट्स पर स्पॉट हुईं तेजस्वी प्रकाश