शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को फिल्म 'कबीर सिंह' में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा (Sandeep Reddy Vanga) ने कुछ इस तरह पेश किया कि फिल्म सुपरहिट हो गई. उनकी फिल्म विजय देवेराकोंडा की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक थी, और इसने धूम मचा दी थी. शाहिद कपूर को 'कबीर सिंह' बनाने के बाद संदीप रेड्डी वंगा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को 'एनिमल (Animal)' बनाने जा रहे हैं. 'एनिमल' फिल्म का प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें रणबीर कपूर जोरदार डायलॉग बोल रहे हैं. फिल्म में बॉबी देओल (Bobby Deol) भी हैं.
'एनिमल (Animal)' में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल (Bobby Deol), परिणीति चोपड़ा नजर आएंगे. फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस प्रोमो में रणबीर कपूर बहुत ही जोरदार डायलॉग बोलते हैं और कहते हैं, 'पापा, अगले जन्म में आप मेरा बेटा बनना. फिर देखना मैं आपको कैसे प्यार करता हूं और सीखना आप. फिर उससे अगले जन्म में मैं बेटा और आप बाप बनोगे. तब न अपनी तरह से प्यार करना, मेरी तरह से नहीं. आप समझ रहे हो न पापा. बस आप समझ रहे हो तो काफी है.'
इस तरह एकदम नए तरह का कॉम्बिनेशन 'एनिमल (Animal)' बॉलीवुड में दस्तक देने जा रहा है और जाहिर तौर पर फैन्स को भरपूर मजा आने वाला है. वैसे भी बॉबी देओल (Bobby Deol) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को एक साथ देखना भी कम मजेदार नहीं होगा. वैसे भी संदीप रेड्डी वंगा अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाते हैं. रणबीर कपूर के डायलॉग से तो कुछ ऐसा ही लगता है.