Netflix पर भी रणबीर कपूर की 'एनिमल' का जलवा, 3 दिन में ही बना डाला ये रिकॉर्ड, जवान, RRR और सालार को पछाड़ा

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था अब वो ओटीटी पर भी सबके छक्के छुड़ा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एनिमल ने ओटीटी पर बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. थिएटर पर धमाल मचाने के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. एनिमल 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. लगता है इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तभी रिलीज होते ही इस फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर रिकॉर्ड बना लिया है. एनिमल एक हफ्ते में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है.

 'एनिमल' ने नेटफ्लिक्स पर बनाया ये रिकॉर्ड
संदीप वांगा के डायरेक्शन में बनी एनिमल में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म का अब जल्द ही सेंकड पार्ट भी आएगा. रणबीर कपूर की एनिमल ने 3 दिन में ही नेटफ्लिक्स पर रिकॉर्ड बना दिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल को तीन दिन में 20.8 मिलियन बार देखा गया है. एनिमल ने शाहरुख खान की जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जवान को 4 दिन में 14.9 मिलियन बार देखा गया था.

मोस्ट वॉच्ड  इंडियन फिल्म ऑन नेटफ्लिक्स
मोस्ट वॉच्ड इंडियन फिल्म की बात की जाए तो इसमें पहले नंबर पर एनिमल, दूसरे पर जवान, तीसरे पर गंगूबाई काठियावाड़ी, चौथे पर तू झूठी मैं मक्कार, पांचवें पर 83 और छठे पर आरआरआर है, सातवें नंबर पर सूर्यवंशी तो आठवें नंबर पर लाल सिंह चड्ढा काबिज हैं, नौवें नंबर पर ओह माय गॉड 2 तो और सालार 10वें नंबर पर है. 

 एनिमल के बाद आएगी 'एनिमल पार्क'

एनिमल के सीक्वल का नाम एनिमल पार्क होने वाला है. फिल्म के आखिर में ही इसकी अनाउंसमेंट कर दी गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर एनिमल पार्क की शूटिंग 2025 में करेंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट का बेसिक ड्राफ्ट भी तैयार हो चुका है. रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि संदीप ने उन्हें सेंकड पार्ट के कुछ सीन्स बताए थे. जिन्हें सुनने के बाद वो बहुत एक्साइटेड हो गए थे. अब उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने का बेसब्री से इंतजार है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई