रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म की नई रिलीज डेट आई सामने, एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट

श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की एक साथ दिखेंगे रुपहले परदे पर.फिल्म 26 जनवरी 2023 को होगी रिलीज.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पहली बार एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं. फिल्म को लव रंजन डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म को 26 जनवरी, 2023 में रिलीज किया जाएगा. इसकी जानकारी निर्माताओं ने देते हुए कहा कि रणबीर-श्रद्धा अभिनीत यह फिल्म होली 2022 में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब फिल्म की नई थिएट्रिकल रिलीज की सामने आ गई है. 'प्यार का पंचनामा'और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी सुपर हिट फिल्मों के निर्देशन करने वाले  लव रंजन अपनी अगली फिल्म रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी पहली बार बॉलीवुड परदे पर उतर रहे हैं. 

इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) रोमांटिक कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म के बारें में श्रद्धा कपूर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo पर मूवी के बारे अपने फैन्स से एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा है कि आप ये तारीख  को याद रखियेगा.

इस फिल्म  के बाकी कलाकार और इसकी कहानी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है. निर्माताओं द्वारा फिलहाल मूवी की जानकारी को गुप्त रखा गया है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करने की खबर ने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया है. और वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: सिंधु के पानी पर तिलमिला रहे Shehbaz Sharif की भारत को गीदड़भभकी
Topics mentioned in this article