शादी के बाद रणबीर कपूर ने शुरू की कबीर सिंह फेम डायरेक्टर की एनिमल, पुष्पा की श्रीवल्ली है उनकी हीरोइन

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल  की शूटिंग आज से मनाली की बर्फीली पहाड़ियों में शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रणवीर की फिल्म एनिमल की शूटिंग शुरू
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल  की शूटिंग आज से मनाली की बर्फीली पहाड़ियों में शुरू हो गई है. फिल्म के लीडिंग एक्टर्स यानी कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना ने हिमाचल प्रदेश में फिल्म की पहले शेड्यूल की शुरुआत कर दी है. इस क्राइम थ्रिलर ड्रामा में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आएंगे.  यह फिल्म दर्शकों के बीच पहले ही काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इस फिल्म से हाल ही में पुष्पा द राइज से धमाल मचा चुकी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. 

अगस्त मे रिलीज होगी फिल्म 

संदीप रेड्डी वांगा की मैग्नम ओपस निर्देशित एनिमल का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है. यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

रिपोर्ट्स  के मुताबिक एनिमल फिल्म की शूटिंग मनाली और जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की वादियों में करीब एक सप्ताह तक होगी. हाल ही में रणबीर कपूर ने शादी की है और शादी के बाद उऩकी यह पहली फिल्म हैं. 

Featured Video Of The Day
Gaya Pinddaan: ऑनलाइन 'पिंडदान' विवादों का नया मैदान, क्या है 'ऑनलाइन पिंडदान' योजना?