सीक्रेट वेकेशन पर निकले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, देखें तस्वीरें

रणबीर आलिया लगभग सभी फंक्शन साथ में मनाते हैं. साल 2020 का न्यू ईयर दोनों ने परिवार के साथ रणथंबोर में मनाया था. वहीं अब दोनों 31 नाइट कहीं बाहर मानाने का प्लान कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वेकेशन के लिए रवाना हुए रणबीर आलिया
नई दिल्ली:

साल 2022 की शुरुआत से पहले ही सभी सेलेब्स इस खास दिन को मनाने के लिए वेकेशन पर निकल गए हैं. बीते दिनों दिशा पटानी-टाइगर श्रॉफ मालदीव के लिए रवाना हुए थे. उनके पीछे ही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. सोर्स की माने तो दोनों मालदीव के लिए रवाना हुए थे. वहीं अब एक और फिल्मी जोड़ी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई है. जी हां, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी न्यू ईयर सेलीब्रेट करने के लिए सीक्रेट वेकेशन पर निकल चुके हैं जिसके बाद दोनों की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से छा रही हैं. 

वेकेशन के लिए रवाना हुए रणबीर आलिया
रणबीर आलिया लगभग सभी फंक्शन साथ में मनाते हैं. साल 2020 का न्यू ईयर दोनों ने परिवार के साथ रणथंबोर में मनाया था. वहीं अब दोनों 31 नाइट कहीं बाहर मानाने का प्लान कर रहे हैं. आपको बता दें कि रणबीर कपूर ने पिछले साल एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट के साथ अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने एक्ट्रेस को गर्लफ्रेंड कहकर पुकारा था. रणबीर और आलिया दोनों साथ में कई जगह स्पॉट होते हैं. दोनों अपनी कई रोमांटिक तस्वीरें आए दिनों सोशल मीडिया पर शेयर भी करते है. 

Advertisement

दोनों साथ में कर रहे हैं काम 
बता दें कि दोनों अब एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. दोनों अब 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में नजर आएंगे. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में अहम किरदार में होंगे. साथ ही मौनी रॉय का नाम भी अहम किरदारों में गिना जा रहा है. इसके अलावा आलिया भट्ट 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वे रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy पर Priyanka Chaturvedi ने NDTV से क्या कहा? | Shubhankar Mishr
Topics mentioned in this article