क्या वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए जोधपुर गए हैं रणबीर कपूर-आलिया भट्ट? सोशल मीडिया पर मची खलबली

सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है जहां वे जोधपुर में नजर आ रहे हैं. जिसे देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों अब जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
क्या वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए जोधपुर गए हैं रणबीर कपूर-आलिया भट्ट?
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तो क्या जोधपुर में करेंगे रणवीर और आलिया शादी
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें
  • बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं दोनों सितारे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे सेलेब्स कपल्स हैं जो अपने रिलेशनशिप को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. वहीं इनमें से एक ऐसी जोड़ी भी है जिसके कन्फर्मेशन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ स्पॉट होते हैं, सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल होती हैं. फिलहाल तो दोनों को अब जोधपुर में देखा गया है. जिसके बाद फैंस उनकी शादी का कयास लगा रहे हैं. दोनों ही सितारों को एयरपोर्ट के बाहर देखा गया. जहां आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जींस और क्रॉप टॉप पहने नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ब्लैक ट्रैक सूट में दिखाई दे रहे हैं. सनग्लासेस और उनका ये कूल अंदाज इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.

क्या जोधपुर में करेंगें शादी 
यह पहली बार नहीं जब रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) की शादी के खबरें सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले भी कई बार दोनों के शादी के डेस्टिनेशन को लेकर चर्चा हो चुकी है. फिलहाल तो इस बारे में कोई भी ऑफिशियल खबर परिवार वालों की तरफ से नहीं आई है. बता दें कि इस महीने यानी की 28 सितंबर को रणबीर कपूर अपना 39 वां जन्मदिन मनाएंगे. ऐसे में अफवाहें उड़ रही हैं कि दोनों इस खास मौके पर शादी भी कर सकते हैं. 

बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं दोनों सितारे 
दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं, लेकिन वे समय निकाल कर अपने खास दोस्त के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना कभी नहीं भूलती हैं. वहीं बात हम रणबीर कपूर की करें तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के पास 'एनिमल' 'शमशेरा' और 'ब्रह्मास्त्र' फिल्में हैं. इस फिल्म में वे आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. 

Featured Video Of The Day
Nikki Murder Case: Police Probing 'Last Rites' Angle
Topics mentioned in this article