Ranbir Kapoor, Alia Bhatt Wedding: कपूर परिवार ने ऐसे किया बहूरानी का स्वागत, शेयर की फैमिली फोटो

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अब लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस के बधाई के सिलसिले जारी हैं. भट्ट और कपूर परिवार के साथ ही खास मेहमान और दोस्त ही शादी का हिस्सा थे

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कपूर परिवार ने ऐसे किया बहूरानी का स्वागत
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अब लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस के बधाई के सिलसिले जारी हैं. भट्ट और कपूर परिवार के साथ ही खास मेहमान और दोस्त ही शादी का हिस्सा थे. इस शादी के बाद अब दोनों ही रिसेप्शन नहीं करेंगे कपल इस बात का कल ही ऐलान कर चुका था. वहीं अब शादी में आए मेहमान शादी की तस्वीरें डालना शुरू कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कपूर्स की फैमिली फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में छोटे से लेकर बड़ा मेंबर शामिल है.

कपूर फैमिली ने किया बहूरानी का स्वागत 
तस्वीर में सामने ही न्यूलीमेरिड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पोज देते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही करीना और करिश्मा कपूर रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर, अनीषा मल्होत्रा रणबीर कपूर आंटी के बेटे निखिल नंदा, श्वेता बच्चन और नव्या नवेली नंदा, रीमा जैन और उनके बच्चे आदर जैन और अरमान जैन इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ ही दूसरी तस्वीर में आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता भी नजर आ रहे हैं. 

आलिया भट्ट ने शेयर की तस्वीरें 
शादी के तुरंत बाद आलिया भट्ट ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं इन तस्वीरों के साथ ही वे लिखती हैं- 'आज, अपने परिवार और दोस्तों के बीच, घर पर…हमारी पसंदीदा जगह पर 5 साल बिताए हैं और अब हमने शादी कर ली है. हमारे पास पहले से ही बहुत सारी यादें हैं. जो हंसी, प्यार, गुस्से, झगड़े, नाइट्स, मूवी से भरे हैं. हमारे लाइफ के सबसे महत्वपूर्ण समय में हमारे साथ होने और हम पर प्यार बनाए रखने के लिए शुक्रिया. इन पलों ने बहुत कुछ खास बना दिया है.'

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बाहुबली के गढ़ में गरजा Yogi का बुलडोजर! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon