Ranbir Alia Wedding: फेरे लेने के बाद केक कटिंग कर रणबीर और आलिया ने किया सेलिब्रेट

आलिया और रणबीर कपूर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है. गुरुवार, 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने के बाद रणबीर और आलिया ने शैम्पियन की बोतल खोल और केक कटिंग कर इस मौके को सेलिब्रेट किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आलिया और रणबीर ने केक कटिंग कर मनाई शादी की खुशियां
नई दिल्ली:

आखिरकार आलिया भट्ट अब मिसेज रणबीर कपूर बन गई हैं और उनके फैंस का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. आलिया और रणबीर कपूर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है. गुरुवार, 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने के बाद रणबीर और आलिया ने शैम्पियन की बोतल खोल और केक कटिंग कर इस मौके को सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 
 

फेरों के बाद केक कटिंग सेरिमनी
दूल्हा-दुल्हन रणबीर और आलिया ने शैम्पियन के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत को सेलिब्रेट किया. अग्नि के सामने सात-फेरे लेने के बाद दोनों ने केक कटिंग भी की. इंस्टाग्राम पर शेयर हुई तस्वीर में इन दोनों सितारों के चेहरे की खुशी साफ झलक रही थी, ये दिख रहा था कि दोनों अपने नए जीवन को लेकर कितने एक्साइटेड हैं. तस्वीरों में आलिया ऑफ व्हाइट कलर की खूबसूरत साड़ी के साथ डायमंड ज्वेलरी पहनी नजर आ रही हैं, वहीं रणबीर ने सेम कलर की शेरवानी पहन रखी है, दोनों का लुक बहुत ही रॉयल नजर आ रहा है.

Advertisement

शादी में करीबी लोग हुए शामिल
बता दें कि आलिया और रणबीर की शादी को लास्ट मोमेंट तक सीक्रेट रखा गया था. 13 अप्रैल को मेहंदी के दिन रणबीर की मां नीतू कपूर ने शादी की तारीफ का खुलासा किया और अगले ही दिन आलिया और रणबीर ने सात फेरे लिए. शादी में कपूर और भट्ट परिवार के साथ कुछ करीबी लोगों को ही शामिल किया गया. भाई की शादी में पहुंची करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान के लुक की भी खूब चर्चा रही. पिंक साड़ी में करीना ने महफिल लूट ली तो वहीं पिंक और व्हाइट कुर्ता सेट में छोटे नवाब भी कमाल नजर आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी