सड़क के बीचों बीच हाथ में बंदूक और हथौड़ा लेकर गाड़ी पर चढ़ गया 63 साल का हीरो, फैन्स बोले- बस आप का ही इंतजार है

Rambaan First Glimpse: हर जॉनर के रोल में अपनी छाप छोड़ने वाले मोहनलाल के लिए उम्र तो सिर्फ एक नंबर है. वो आज भी न्यू कमर्स के समान एनर्जी से एक्शन सीन्स करते हैं और स्टंट भी करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Rambaan First Glimpse: रामबाण का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Rambaan First Glimpse: लोगों को पसंद हो तो स्टार की एज से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो हर उम्र में अपने पसंदीदा स्टार के एक्शन और एक्टिंग को एक्सेप्ट करते हैं. यही वजह है कि 63 साल के मोहनलाल आज भी लोगों के दिलों राज कर रहे हैं. साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल की एक्टिंग का कोई तोड़ नहीं है. हर जॉनर के रोल में अपनी छाप छोड़ने वाले मोहनलाल के लिए उम्र तो सिर्फ एक नंबर है. वो आज भी न्यू कमर्स के समान एनर्जी से एक्शन सीन्स करते हैं और स्टंट भी करते हैं. जिनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि एक झलक देखते ही फैन्स दीवाने हो जाते हैं. ऐसा ही एक बार फिर हुआ है जब मोहनलाल ने अपनी अपकमिंग मूवी का मोशन पोस्टर शेयर किया.

मोहनलाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये मोशन पोस्टर रिलीज किया है. जो उनकी अपकमिंग फिल्म रामबाण का मोशन पोस्टर है. इस मोशन पोस्टर में मोहनलाल का डेंजेरस अवतार नजर आ रहा है जो एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में बंदूक थामे नजर आ रहे हैं. इस वॉयलेंट लुक में मोहनलाल बीच सड़क पर मौजूद कार पर खड़े हैं. इस लुक को रिलीज करने के साथ मोहनलाल ने लिखा कि ये मेरी अपकमिंग मूवी रामबाण का मोशन पोस्टर है. जिसे रिलीज करते हुए बेहद खुशी हो रही है. साथ ही ये भी बताया कि फिल्म को डायरेक्ट किया है जोशी सर ने. फिल्म के प्रोड्यूसर हैं चिंबन विनोद जोस, एंसटीन जैक पॉल और शैलष आर सिंह. इन लोगों के लिए मोहनलाल ने लिखा कि आप लोगों का सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है.

Advertisement

ये मोशन पोस्टर देख कर ही फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ गया है. फैन्स को इस फिल्म का शिद्दत से इंतजार है. कुछ फैन्स ने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए मोहनलाल को ऑल दे बेस्ट कहा है तो कुछ फैन्स ने लिखा है कि उन्हें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. कुछ फैन्स को ये भी भरोसा है कि फिल्म ब्लॉक बस्टर ही होगी. उन्होंने लिखा ब्लॉकबस्टर के लिए शुभकामनाएं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025
Topics mentioned in this article