Ramayana: रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी स्टारर रामायणम् की पहली झलक रिलीज, आप भी देखें कैसे दिखे राम

Ramayana First glimpse: नमित मल्होत्रा की 'रामायण' का हुआ धमाकेदार आगाज़, ‘द इंट्रोडक्शन’ के ज़रिए दिखी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म की पहली झलक. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रणबीर कपूर की रामायण की पहली झलक आई सामने
नई दिल्ली:

करीब 5,000 साल पुरानी इस गाथा को दुनिया भर में 2.5 अरब लोग पूजते हैं. अब नमित मल्होत्रा की रामायणम् को एक दो पार्ट में बनी लाइव-एक्शन सिनेमैटिक यूनिवर्स के तौर पर पेश किया जा रहा है, जिसकी स्केल अब तक के सबसे बड़े हॉलीवुड टेंटपोल्स जैसी है. इस फिल्म में हॉलीवुड और भारत के नामचीन कास्ट और टेक्निशियन पहली बार इतनी बड़ी पार्टनरशिप में एक साथ आ रहे हैं, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायणम् को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं, साथ ही यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस का भी सहयोग है. इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है. रामायण का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में दुनियाभर में रिलीज़ होगा.

दुनिया के सबसे बड़े सिनेमाई इवेंट का आगाज़ हो गया है. रामायण: द  इंट्रोडक्शन के ग्लोबल लॉन्च के साथ इस जबरदस्त यूनिवर्स की पहली झलक सबके सामने आ चुकी है. इसमें दो सबसे बड़े पौराणिक किरदारों राम बनाम रावण  की अमर लड़ाई को फिर से जिंदा किया जा रहा है. इस लॉन्च को वाकई ग्लोबल बना दिया गया है, जहां इसकी भारत के नौ बड़े शहरों में एक साथ फैन स्क्रीनिंग्स हुईं है, वहीं न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर जबरदस्त बिलबोर्ड टेकओवर ने माहौल बना दिया है. इस मेगा प्रोजेक्ट को विजनरी प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर नमित मल्होत्रा ने लीड किया है, और सुपरस्टार यश इसके को-प्रोड्यूसर हैं. इसमें ऑस्कर विजेता टेक्नीशियनों, हॉलीवुड के टॉप क्रिएटर्स और भारत के सबसे बड़े एक्टर्स की टीम एक साथ आई है ताकि भारतीय संस्कृति में रची-बसी इस गाथा को एक नए जमाने की सिनेमैटिक यूनिवर्स में बदला जा सके, जो न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लिए बनाई जा रही है.

Advertisement

ये कहानी उस दौर की है जब समय का कोई नामो-निशान नहीं था. ब्रह्मांड का संतुलन तीन शक्तियों के हाथ में था ब्रह्मा (जो रचते हैं), विष्णु (जो संभालते हैं) और शिव (जो खत्म करते हैं). इन तीनों की वजह से देवता, ऋषि, इंसान और राक्षस सब शांति से रहते थे. लेकिन इसी संतुलन की राख से एक ऐसी ताकत उठती है, जैसी पहले कभी नहीं देखी गई.

Advertisement

एक ऐसा राक्षस बालक जन्म लेता है, जिसकी कोई उम्मीद नहीं करता और वही बन जाता है रावण। सबसे डरावना और अजेय राजा, जिसकी दहाड़ से आसमान कांप उठता है. उसका मकसद साफ है, उस विष्णु को खत्म करना, जो हमेशा उसकी जाति के खिलाफ खड़े हुए. इसे रोकने के लिए विष्णु खुद धरती पर आते हैं, लेकिन अपनी सबसे कमजोर रूप में यानी एक इंसानी राजकुमार के रूप में, जिसका नाम राम है। यहीं से शुरू होती है राम बनाम रावण, इंसान बनाम अमर, उजाला बनाम अंधेरा की वो लड़ाई जो कभी खत्म नहीं होती. ये है रामायण, एक ऐसी कहानी जो ब्रह्मांड की लड़ाई, किस्मत की ताकत और अच्छाई की जीत को दिखाती है. एक ऐसी गाथा जो आज भी करोड़ों लोगों के मन और सोच को दिशा देती है.

Advertisement

कास्ट की बात करें तो राम के रोल में हैं रणबीर कपूर, रावण की भूमिका निभा रहे हैं यश, साई पल्लवी बनी हैं सबकी प्यारी सीता, हनुमान के दमदार रोल में हैं सनी देओल और लक्ष्मण की नई और ताज़गी भरी भूमिका रवि दुबे निभा रहे हैं. इसके साथ ही पहली बार ऑस्कर जीतने वाले दो म्यूज़िक लीजेंड्स  हंस जिमर और ए.आर. रहमान साथ मिलकर इस फिल्म का संगीत रच रहे हैं.

Advertisement

फिल्म के महायुद्ध वाले सीन को हॉलीवुड के टॉप स्टंट डायरेक्टर्स टेरी नोटरी (अवेंजर्स, प्लेनेट ऑफ द एप्स) और गाय नॉरिस (मैड मैक्स: फ्यूरी रोड, फ्यूरियसा) कोरियोग्राफ कर रहे हैं. और प्राचीन भारत की भव्यता को फिर से बड़े पर्दे पर ज़िंदा कर रहे हैं प्रोडक्शन डिज़ाइनर्स रवि बंसल (दून 2, अलादीन) और रैम्से एवरी (कैप्टन अमेरिका, टुमारोलैंड)। यह सब मिलकर एक ऐसा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बना रहे हैं जो पहले कभी नहीं देखा गया.

Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma को हटाने के लिए सभी दल सहमत, Supreme Court कमेटी ने की थी सिफारिश