59 साल पुराने झुमका गिरा रे गाने पर दीपिका चिखलिया ने किया डांस, रामायण की सीता का ये रुप देख फैंस वीडियो देख रहे बार-बार

रणबीर कपूर की रामायणम् की चर्चा के बीच'झुमका गिरा रे' गाने पर दीपिका चिखलिया ने डांस वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Deepika Chikhlia Dance Video: रामायण की सीता दीपिका चिखलिया का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

Deepika Chikhlia Dance Video: रामायण फेम अभिनेत्री दीपिका चिखलिया सोशल मीडिया पर अक्सर खूबसूरत पोस्ट शेयर करती रहती हैं. उन्होंने सोमवार को एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह 1966 में आई फिल्म 'झुमका गिरा रे' के गाने पर डांस करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया, जिसमें वह 'झुमका गिरा रे' गाने पर डांस कर रही हैं. दीपिका पीले रंग की सिंपल कुर्ती पहने हुए गाने के बोल के साथ शानदार एक्सप्रेशन भी दे रही हैं. इस डांस को उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें, यह गाना साल 1966 में आई फिल्म 'मेरा साया' का है, जिसको गायिका आशा भोसले ने गाया है. इसके लिरिक्स राजा मेहदी अली रजा खान ने दिए है। गाने में अभिनेत्री साधना के साथ प्रेम चोपड़ा, सुनील दत्त, अनंत बलवंत धूमल, मोहम्मद उमर मुकरी, के.एन. सिंह और अनवर हुसैन भी थे.

Advertisement

हिंदी थ्रिलर फिल्म 'मेरा साया' राज खोसला के निर्देशन में बनी थी. फिल्म में सुनील दत्त और साधना मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म खोसला और साधना की दूसरी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म 1964 की मराठी फिल्म 'पछाड़ाग' (द चेज) की रीमेक थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल किया था.

Advertisement

दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग का बड़ा शौक था. बाल कलाकार के तौर पर उन्हें एक बंगाली एक्टर ने फिल्म में लेने का ऑफर भी दिया था, लेकिन उनके माता-पिता ने इसकी इजाजत नहीं दी. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वह ग्रेजुएशन के लिए मुंबई गईं, तो उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग करने का भी फैसला लिया. उन्होंने 1983 में रिलीज हुई 'सुन मेरी लैला' समेत कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने सागर आर्ट्स के तहत 'विक्रम और बेताल' जैसे सीरियल्स में भी काम किया, लेकिन लोकप्रियता उन्हें रामानंद सागर के 'रामायण' में निभाए गए सीता माता के किरदार से हासिल हुई. इस किरदार के लिए दीपिका को कई स्क्रीन टेस्ट देने पड़े थे. कई राउंड्स के बाद उनका सेलेक्शन हुआ था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Owaisi On India-Pak Match: भारत-पाक मैच से खफा ओवैसी का बाउंसर | Monsoon Session 2025