पहलगाम आतंकी हमले से क्रोधित हुए रामायण के लक्ष्मण, पीएम मोदी से बोले- आतंकियों का सफाया करने...

रामानंद सागर के टीवी शो ‘रामायण’ में लक्ष्मण के किरदार से लोकप्रिय हुए अभिनेता सुनील लहरी पहलगाम आतंकी हमले की घटना से आहत और क्रोधित नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
'लक्ष्मण' फेम सुनील लहरी ने पीएम मोदी से की अपील
नई दिल्ली:

रामानंद सागर के टीवी शो ‘रामायण' में लक्ष्मण के किरदार से लोकप्रिय हुए अभिनेता सुनील लहरी पहलगाम आतंकी हमले की घटना से आहत और क्रोधित नजर आए. उन्होंने  ‘रामायण' से जुड़े एक वीडियो को शेयर करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की. सुनील लहरी ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी जी से आतंकवाद को खत्म करने के लिए विनम्र निवेदन है. अब आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनका पूरी तरह से सफाया करने का समय आ गया है.“

वहीं, ‘रामायण' के वीडियो में उनका किरदार लिप-सिंक करता नजर आया, जो इस प्रकार है, “ इन बातों को छोड़ दीजिए मोदी जी, अब शस्त्र उठाने का समय आ गया है. देशवासियों पर आतंकियों का आक्रमण, अब हमें उन्हें सबक सिखाना चाहिए.“ उनकी पोस्ट पर यूजर्स भी कमेंट करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, " अभी भी वही जुनून है, आक्रमण." दूसरे ने लिखा, "आइए मिलकर इस आतंकवाद रूपी असुर का संहार किया जाए." 

Advertisement

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा था, "आतंकवाद इंसानियत के नाम पर नासूर है इस बीमारी को जड़ से खत्म करना बहुत जरूरी है. सारी दुनिया को एकजुट होकर इसे जड़ से खत्म करने की ओर कदम उठाना चाहिए. हाल ही में पहलगाम में जो हुआ वह बहुत कष्टदायक है." इससे पहले 'रामायण' में 'राम' का किरदार निभाने वाले अभिनेता और मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने पोस्ट शेयर कर आतंकियों के हमले में जान गंवाने वालों और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. उन्होंने लिखा, ''जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या बेहद दुखद और निंदनीय है. श्रद्धांजलि और शोक संतप्त परिवारों के साथ गहरी संवेदनाएं. भारत इस क्रूरता का मुंहतोड़ जवाब देगा."

Advertisement

22 अप्रैल को पहलगाम में निहत्थे सैलानियों पर हुए हमले की चौतरफा निंदा हो रही है. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कलाकारों ने हमले को ‘कायरतापूर्ण' बताया और कहा कि ‘नृशंस कृत्य अस्वीकार्य है'.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत का 'चक्रव्यूह' कैसे Pakistan को घेर रहा? जानें | Metro Nation @ 10