टीवी के राम अरुण गोविल की बेटी सोनिका खूबसूरती में देती हैं करीना, आलिया को टक्कर, इस फिल्ड में बना रही हैं करियर

टीवी के राम अरुण गोविल की बेटी ने क्या पढ़ाई की है और क्या करती हैं यहां जानें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लुक्स में हीरोइन से कम नहीं है टीवी के राम की बेटी
नई दिल्ली:

पॉपुलर टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल तो याद है ना? एक्टर ने भगवान राम के किरदार में खुद को इतना ढाल लिया था कि लोग उन्हें साक्षात राम समझने लगे थे और यह सिलसिला आज भी जारी है. फिलहाल एक्टर मेरठ से सांसद हैं और अपनी राजनीतिक पारी में बिजी हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे एक्टर की प्यारी बेटी सोनिका गोविल के बारे में. अरुण गोविल की बेटी बेहद स्टाइलिश है और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. बहुत कम लोगों को सोनिका गोविल के बारे में पता है, जिन्हें नहीं पता है तो चलिए हम आपको उनके बारे में बताते हैं....
 

बेहद खूबसूरत हैं 'राम' की बेटी
अरुण गोविल की बेटी सोनिका गोविल को पार्टी का बहुत शौक है और इसका सबूत उनके सोशल मीडिया अकाउंट हैं, लेकिन सोनिका इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट प्राइवेट रखे हुए हैं. सोनिका अपने पिता के काम से जुड़े अपडेट भी शेयर करती रहती हैं और अपनी खूबसूरत पर्सनल तस्वीरों को भी इंस्टावॉल पर सजाती रहती हैं, लेकिन उन्होंने अपने पिता की इमेज की वजह से अकाउंट प्राइवेट रखा हुआ है.वह दिखने में बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन अरुण ने अपने दोनों बच्चों को चकाचौंध की दुनिया से अलग रखा हुआ है.

'राम' की बेटी की डिग्री
सोनिका गोविल की पढ़ाई और करियर की बात करें तो उन्होंने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. उन्होंने कई मल्टीनेशनल कंपनियों में भी काम किया है, लेकिन एक्टिंग लाइन को नहीं चुना. सोनिका स्टाइलिश हैं, लेकिन उनमें सादगी नजर आती है. वह एक्ट्रेस भी बन सकती हैं, लेकिन वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. एक्टर का एक बेटा अमल गोविल भी है. अरुण गोविल के बेटे अमल गोविल शादीशुदा हैं और अपनी गृहस्थी संभाल रहे हैं. एक्टर के दोनों बच्चों में पिता के संस्कार कूट-कूट कर भरे हैं.



 

Featured Video Of The Day
Mumbai में PM Modi के दौरे से पहले पर्दों की राजनीति! BMC और Congress आमने-सामने