रामानंद सागर के पॉपुलर टीवी सीरियल रामायण में अलग-अलग किरदार करने वाले एक्टर्स आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. एक्टर अरुण गोविल ने प्रभु राम तो दीपिका चिखलिया ने सीता मां का रोल किया था. अरुण और दीपिका इस देवीय जोड़ी में इतने जंचे कि लोग इन्हें साक्षात राम-सीता मानने लगे थे. आज भी जब अरुण और दीपिका पब्लिकली स्पॉट होते हैं, तो लोग उनके पैर छूना नहीं भूलते हैं. रामायण के बाद इस जोड़ी को अलग-अलग तरह के रोल मिलना कम हो गए और कुछ रोल उन्होंने अपनी इमेज को देखते हुए नकार दिए थे. क्या आपको मालूम है रामायण की सीता दीपिका चिखलिया ने सुपरहिट फिल्म राम तेरी गंगा मैली की लीड एक्ट्रेस के लिए भी ऑडिशन दिया था.
दीपिका छोड़ने वाली थीं फिल्म इंडस्ट्री
राम तेरी गंगा मैली साल 1985 में रिलीज हुई थी और साल 1988 में रामायण सीरियल शुरू हुआ था. दीपिका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने राज कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म राम तेरी गंगा मैली में लीड एक्ट्रेस के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन रिजेक्ट हो गईं. हालांकि, उस दौरान एक्ट्रेस छोटे-मोटे रोल करने में बिजी थीं और एक बड़े रोल की तलाश में थीं, लेकिन जब कोई बड़ा मौका हाथ नहीं लगा तो एक्ट्रेस के मन में इंडस्ट्री को छोड़ने के ख्याल आने लगे. तभी एक्ट्रेस को पता चला कि हिंदी सिनेमा के शो-मैन राजकपूर राम तेरी गंगा मैली फिल्म बना रहे हैं और उन्हें एक एक्ट्रेस की तलाश है.
राज कपूर ने कहा अभी तुम....
एक्ट्रेस ने जब इस फिल्म के नाम के बारे में सुना तो उनके दिमाग में आया कि यह एक धार्मिक फिल्म है और वह ऑडिशन देने पहुंच गईं, लेकिन राज कपूर ने दीपिका को देखा तो यह कहकर घर भेज दिया कि तुम अभी बहुत छोटी हो. टीवी की सीता को कुछ समझ नहीं आया कि उन्हें बिना ऑडिशन के ही घर क्यों भेज दिया और जब एक्ट्रेस ने यह फिल्म देखी तो उन्हें पता चल गया कि राज कपूर साहब ने ऐसा क्यों किया था. एक्ट्रेस ने भी सोचा अगर वह राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी वाला रोल कर लेतीं, तो उन्हें रामायण में रोल नहीं मिल पाता और आज वह लोगों के बीच सीता माता के नाम से नहीं जानी जातीं.
'राम तेरी गंगा मैली' में मंदाकिनी के रोल के लिए ऑडिशन देने गई थीं रामायण की 'सीता', राज कपूर ने ये कह कर दीपिका को किया था रिजेक्ट
रामायण में काम करने से पहले सीता फेम एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया को राज कपूर ने क्या कहकर रिजेक्ट कर दिया था. यहां जानें.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Raid 2 Movie Review | कैसी है अजय देवगन की रेड 2? यहां जानें सबकुछ... | Ajay Devgn | Bollywood
Topics mentioned in this article