किसे निभाना चाहिए आज के समय में भगवान राम का किरदार? रामायण फेम अरुण गोविल बोले- मुझे नहीं लगता कि कोई भी उपयुक्त है शायद...

रामायण के राम के रोल में फेमस हुए एक्टर अरुण गोविल का कहना है कि सितारों की मौजूदा पीढ़ी में से कोई भी भगवान राम का किरदार नहीं निभा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रामायण में राम के किरदार पर अरुण गोविल का रिएक्शन
नई दिल्ली:

रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाकर अरुण गोविल इतने फेमस हुए कि आज भी उन्हें फैंस भगवान राम के किरदार में जानते हैं. इसी बीच अरुण गोविल को पूरा यकीन नहीं है कि कोई बॉलीवुड स्टार इस भूमिका को निभा पाएगा. एक्टर का ये कमेंट प्रभास और कृति सेनन अभिनीत आदिपुरुष के बाद आया है, जो रामायण पर आधारित एक फिल्म थी. इसे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. वहीं सीन से लेकर डायलॉग की भी खूब आलोचना हुई थी. लेकिन अब नीतेश तिवारी की रामायण आने वाली है, जिसमें रणबीर कपूर और साई पल्लवी नजर आने वाले हैं. वहीं कहा जा रहा है कि अरुण गोविल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. 

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में अरुण गोविल ने कहा, "तीन-चार लोगों ने इसे फिर से बनाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए. मुझे नहीं लगता कि हमारे जीवनकाल में किसी को रामायण को फिर से बनाने की कोशिश करनी चाहिए. जहां तक राम का किरदार निभाने वाले किसी एक्टर की बात है, इस समय उपलब्ध सभी एक्टर, सभी सितारे - मुझे नहीं लगता कि कोई भी उपयुक्त है. शायद आप इंडस्ट्री के बाहर से किसी को ढूंढ सकते हैं." अरुण गोविल का ये रिएक्शन अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे चरण के दौरान आया है. 

गौरतलब है कि 78 एपिसोड के शो रामायण में भगवान राम का किरदार आइकॉनिक है. यह ड़ेढ साल तक एक घर का इवेंट होता था जब सुबह साढ़े नौ बजे हर रविवार को दूरदर्शन पर देखने के लिए फैमिली इंतजार करती थी. वहीं 2023 में रामायण पर आधारित आदिपुरुष बनी, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई और फिल्म को कई आलोचना का सामना करना पड़ा. 

बता दें अरुण गोविल का ये कमेंट तब आया है जब रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार अपकमिंग फिल्म रामायण में निभाते हुए नजर आने वाले हैं. फिल्म को नीतेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. जबकि रामायण दो पार्ट में दिवाली 2026 और 2027 में रिलीज हो सकती है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra में भारी बारिश का कहर, कई फसलें बर्बाद, नांदेड़ में बाढ़ से हाहाकार, Orange Alert जारी