राम तेरी गंगा मैली एक्ट्रेस मंदाकिनी के पिता का निधन, सोशल मीडिया बोलीं- आज मेरी दिल टूट गया

राज कपूर की राम तेरी गंगा मैली में लीड रोल निभाने के बाद मंदाकिनी को काफी पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद वह डांस डांस, कहां है कानून और प्यार करके देखो जैसी कई दूसरी फिल्मों में दिखाई दीं लेकिन आखिर में फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मंदाकिनी के पिता का निधन
Social Media
नई दिल्ली:

पॉपुलर एक्ट्रेस मंदाकिनी के पिता जोसेफ का 2 जुलाई को निधन हो गया. मंदाकिनी ने सोशल मीडिया पर दुखद समाचार शेयर किया. मंदाकिनी ने अपने पिता की याद में एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट में उनकी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की और लिखा, "आज मेरा दिल टूट गया है... मैंने आज सुबह अपने प्यारे पिता को खो दिया. इस अलविदा के दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. आपके अंतहीन प्यार, ज्ञान और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद पापा. आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे!" कई फैन्स ने मुश्किल समय में संवेदना और समर्थन के साथ कमेंट सेक्शन में बाढ़ ला दी.

राज कपूर की राम तेरी गंगा मैली में लीड रोल निभाने के बाद मंदाकिनी को काफी पॉपुलैरिटी मिली. इसके बाद वह डांस डांस, कहां है कानून और प्यार करके देखो जैसी कई दूसरी फिल्मों में दिखाई दीं लेकिन आखिर में फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गईं. हालांकि वह 2023 में एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के साथ कपिल शर्मा शो में बतौर मेहमान आईं.

इससे पहले पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मंदाकिनी ने लाइमलाइट में आने के अपने समय के बारे में खुलकर बात की थी और बताया था कि उस दौर में एक्ट्रेसेज को किस तरह की सैलरी दी जाती थी. उन्होंने कहा, “जब हम फिल्मों में काम करते थे तो वे हमें पूरी फिल्म के लिए 1-1.5 लाख रुपये देते थे. ज्यादा से ज्यादा 2 लाख, इससे ज्यादा नहीं. हीरोइनों को इससे ज्यादा नहीं मिलता था. उदाहरण के लिए, अगर मुझे कोई फिल्म पसंद आती है और मैं इसे करने के लिए राजी हो जाती हूं तो कुछ दिनों बाद एक अनाउंसमेंट की जाती है - किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ. मुझे बाद में पता चला कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैंने 1.5 लाख रुपये मांगे थे और उन्हें 75,000 रुपये में कोई और मिल गया." 

मंदाकिनी ने आगे कहा, "उन्हें बस एक हीरोइन की जरूरत थी. हमें 2-3 गाने शूट करने हैं. अगर कोई नहीं करेगा, तो कोई और करेगा. जो सबसे सस्ता मिले, उसे ले लो.' डायरेक्टर और मेकर्स की यही मानसिकता थी."

Featured Video Of The Day
Mamata vs ED: Supreme Court से ममता को बड़ा झटका, Bengal DGP और सरकार को भी Notice जारी | I-Pac Raid