Ram Setu Teaser: अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु का टीजर रिलीज, दीपावली के मौके पर धमाल मचाने आ रही है फिल्म 

जिस पल का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था वो पल आ गया है. जी हां, अब रामसेतु का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म में अक्षय का अलग ही अवातर देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

जिस पल का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था वो पल आ गया है. जी हां, अब रामसेतु का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म में अक्षय का अलग ही अवातर देखने को मिल रहा है. इस टीजर में अक्षय साफ कहते सुनाई दे रहे हैं कि रामसेतु को बचाने के लिए हमारे पास तीन दिन हैं. यानी कि अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि रामसेतु एक मिशन हो सकता है जिसपर अक्षय और उनकी टीम काम कर रही है. रामसेतु किसी मिशन का नाम मालूम पड़ा रहा है जिसके लिए वे आर्मी और दुश्मनों से भी लड़ने के लिए पहुंच जाते हैं. 

टीजर में एक रोबोट भी देखने को मिल रहा है. जिससे यह साफ हो रहा है कि फिल्म का पूरा फोकस इसी रोबोट पर होने वाला है. वहीं फिल्म के डायलॉग और अक्षय कुमार का स्टाइल फैन्स का दिल जीत लेगा. फिलहाल तो अक्षय की पिछली रिलीज हुई फिल्में तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी यह फिल्म पर्द पर छा जाए.

Advertisement


बता दें कि यह फिल्म एक मिथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है. जिसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. इस फिल्म के निर्माता अरुणा भाटिया थीं. साथ ही विक्रम मल्होत्रा का नाम भी फिल्म के निर्माण में शामिल है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ ही जैकलीन फर्नांडिस, नुसरच भरूचा भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगी. फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज यानी कि दीपावली के मौके पर रिलीज होने को तैयार है. 

Advertisement

VIDEO:करीना कपूर मुंबई में हुईं स्‍पॉट, हाथ हिलाकर किया पैपराजी का अभिवादन

Featured Video Of The Day
Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर Attari Wagah Border से देखिए Beating Retreat Ceremony LIVE
Topics mentioned in this article