अक्षय कुमार ने शुरू की 'राम सेतु' की शूटिंग, देखें Photos

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) ने 'राम सेतु (Ram Setu)' की शूटिंग शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha)
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) ने 'राम सेतु (Ram Setu)' की शूटिंग शुरू कर दी है. अयोध्या में फिल्म के मुहुर्त शॉट को अंजाम दिया गया है, और उसकी फोटो भी वायरल हो रही हैं. फिल्म को निर्देशक अमित वर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि इस फिल्म के साथ अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखने का जा रहा है. केप ऑफ गुड फिल्म्स, लाइका प्रोडक्शंस और प्राइम वीडियो द्वारा निर्मित यह एक्शन-एडवेंचर अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित होगी जिसमें डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी क्रिएटिव प्रोड्यूसर का काम संभालेंगे.

भारतीय पौराणिक कथाओं और धर्म से प्रेरित फ़िल्म 'राम सेतु (Ram Setu)' तथ्यों, विज्ञान और ऐतिहासिक विरासत पर आधारित एक कहानी होगी. फिल्म की कहानी ताकत, बहादुरी, प्रेम और हमारे देश के अनूठे मूल्यों को प्रदर्शित करेगी जो इसके नैतिक और सामाजिक ताने-बाने का निर्माण करती है. 'राम सेतु' की थिएट्रिकल रिलीज़ के साथ, अमेजन प्राइम वीडियो इस फ़िल्म के लिए दुनिया भर में एक्सकलुसिव स्ट्रीमिंग पार्टनर होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article