Ram Setu Trailer: रिलीज हुआ फिल्म 'राम सेतु' का ट्रेलर, हाथ में बड़ा सा पत्थर लिए पानी पर चलते दिखे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राम सेतु' का ट्रेलर सामने आ चुका है. मंगलवार को रिलीज हुए दो मिनट और नौ सेकेंड लंबे इस ट्रेलर में अक्षय कुमार को उनकी टीम के साथ राम सेतु की खोज करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राम सेतु का ट्रेलर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राम सेतु' का ट्रेलर सामने आ चुका है. मंगलवार को रिलीज हुए दो मिनट और नौ सेकेंड लंबे इस ट्रेलर में अक्षय कुमार को उनकी टीम के साथ राम सेतु की खोज करते हुए देखा जा सकता है. ट्रेलर काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. अक्षय का लुक भी काफी इंटरेस्टिंग हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी हैं. अभिषेक शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. राम सेतु का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. कई लोगों ने यूट्यूब पर कमेंट करते हुए इसे अभी से ब्लॉकबस्टर बता दिया है.  वहीं कई लोगों ने कमेंट कर बताया कि ट्रेलर देखने के बाद उनके रोंगटे खड़े हो गए हैं.

बता दें कि फिल्म राम सेतु के ट्रेलर में अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ मिलकर एक मिशन पूरा करते नजर आते हैं. वह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि त्रेता युग में बनाया गया राम सेतु असल में है. इस खोज के दौरान उनके सामने कई राज आते हैं, जो दर्शकों को भी रोमांच से भर देंगे. ट्रेलर का आखिरी सीन काफी रोमांच पैदा करता है, जिसमें अक्षय हाथ में एक बड़ा सा पत्थर लिए पानी पर चलते नजर आते हैं.

फिल्म का ट्रेलर देख अक्षय कुमार के फैंस इस फिल्म को फर्स्ट डे देखने की बात कर रहे हैं. बता दें कि इस साल रिलीज हुई अक्षय की दूसरी फिल्में अच्छा कारोबार नहीं कर पाईं, ऐसे में इस फिल्म से अक्षय को काफी उम्मीदें हैं. इससे पहले फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर अक्षय काफी एक्साइटेड थे, लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई और फिल्म में उनके काम की काफी आलोचना भी हुई थी.

Featured Video Of The Day
Gujarat के Porbandar में Coast Guard का Helicopter Crash, 3 लोगों की मौत की खबर | Breaking News