रामगोपाल वर्मा ने शेयर किया फिल्म 12 O'Clock का फर्स्ट लुक, इस अंदाज में दिखे मिथुन चक्रवर्ती

रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) एक हॉरर फिल्म दर्शकों के बीच लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम '12 ओ' क्लॉक' (12 O'Clock) है.फिल्म मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) लीड रोल में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फिल्म '12 ओ' क्लॉक' (12 O'Clock) का पहला लुक रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) एक हॉरर फिल्म दर्शकों के बीच लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम '12 ओ' क्लॉक' (12 O'Clock) है. रामगोपाल वर्मा ने इस फिल्म का पहला लुक भी बुधवार को रिलीज कर दिया. इस फिल्म मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) लीड रोल में हैं. रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के अलावा मकरंद देशपांडे, दिव्या जगदाले, मानव कौल, अली असगर, आशीष विद्यार्थी, दलीप ताहिल, फ्लोरा सैनी और कृष्णा गौतम भी नजर आएंगे.

Sushmita Sen के बॉयफ्रेंड Rohman Shawl का पहला सॉन्ग रिलीज, एक्ट्रेस ने यूं दिया रिएक्शन...देखें Video

रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने फिल्म '12 ओ' क्लॉक' (12 O'Clock) का पहला लुक शेयर करते अपने ट्वीट में यह बताया कि कौन-कौन से कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि यह फिल्म काफी डरावनी और सस्पेंस से भरपूर होगी. पोस्टर में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) सहित बाकी कलाकार भी नजर आ रहे हैं. फैन्स भी इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

विक्की कौशल ने बनाया सॉलिड बाइसेप्स, तो राजकुमार राव और अंगद बेदी ने किया ये कॉमेंट- देखें Photos

रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) हाल ही में कोरोना वायरस महामारी के ऊपर फिल्म लेकर आए थे. फिल्म में दिखाया गया था कि वायरस का डर रियल लाइफ में कैसा है. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बात करें तो इस फिल्म के अलावा आने वाले दिनों में वो कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में कुल मिलाकर बॉलीवुड की 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय के अलावा उन्होंने बांग्ला, उड़िया और भोजपुरी में भी बहुत सारी फिल्में की हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy | 2 दिसंबर 1984: जब इंसानियत ने दम तोड़ दिया | Bhopal Gas Leak | NDTV India