प्रेजेंटर राम गोपाल वर्मा की फिल्म "साड़ी" 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज होने के लिए तैयार है. और अब फ़िल्म का जबरदस्त ट्रेलर आरजीवी यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही बवाल मचा रहा है. लाखों दर्शक इस सइक्लोजिकल थ्रिलर के ट्रेलर को एन्जॉय कर रहे हैं और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार भी. फिल्म का ट्रेलर देखकर रामगोपाल वर्मा स्टाइल की फिल्मों की याद आ जाती है. और आए भी क्यों न क्योंकि इस फिल्म को खुद रामगोपाल वर्मा ने प्रेजेंट किया है.
आरजीवी डेन और आरजीवी आरवी प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म साड़ी कई सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है. इस मनोवैज्ञानिक रोमांचक फिल्म के निर्माता रवि वर्मा हैं, जबकि निर्देशन की कमान गिरि कृष्ण कमल ने संभाली है. यह फ़िल्म एक लड़की के लिए एक लड़के के जुनून की स्टोरी है, जो डरावना हो जाता है. सत्य यदु ने उस जुनूनी लड़के का किरदार निभाया है, जो आराध्या देवी अभिनीत एक लड़की को देखते ही पागल हो जाता है और उसको फॉलो करना शुरू कर देता है एवं उसकी भावनाएं फिर खतरनाक हो जाती हैं.
राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड में एक ऐसे फिल्म मेकर के रूप में जाने जाते हैं, जिन्होंने ढेरों नई प्रतिभाओं को स्टार बनाया है. अभिनेत्री आराध्या देवी भी उनकी ही खोज हैं. फिल्म साड़ी के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है. इसे लाखों व्यूज मिल रहे हैं. डर, थ्रिल, और ट्विस्ट से भरपूर यह फिल्म 4 भाषाओं में 28 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. ट्रेलर ने ऑडिएंस के बीच फिल्म देखने की उत्सुकता जगा दी है. हर शॉट में, हर फ्रेम में एक रोमांच का पहलू दिखाई देता है.