कुंभ मेला में उमड़ी भीड़ को राम गोपाल वर्मा ने बताया 'कोरोना बॉम्ब', बोले- इसका जिम्मेदार कौन होगा...

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने शाही स्नान से जुड़ी तस्वीर साझा की है, जिसमें भारी संख्या में लोग गंगा स्नान करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कुंभ मेला में उमड़ी भीड़ को राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने बताया 'कोरोना एटम बॉम्ब'
नई दिल्‍ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. लगातार सातवें दिन देश में कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए. कोरोना वायरस के बीच ही शाही स्नान, चुनावी रैलियां भी हुईं, जिसमें भारी मात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ी. वहीं, भारत के मशहूर फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने शाही स्नान से जुड़ी तस्वीर साझा की है, जिसमें भारी संख्या में लोग गंगा स्नान करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने भीड़ को कोरोना एटम बॉम्ब बताया, साथ ही सवाल किया कि इसकी जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा. (यहां देखें ट्वीट)

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही यूजर इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. राम गोपाल वर्मा ने कुंभ मेला से जुड़ी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "जिस चीज को आप देख रहे हैं, वह कुंभ मेला नहीं है, बल्कि यह एक कोरोना एटम बॉम्ब है. मैं इस बात को लेकर हैरान हूं कि इस वायरल एक्सप्लोजन का जिम्मेदार आखिर कौन होगा." राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट में भारी मात्रा में श्रद्धालू गंगा में स्नान करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी कुंभ मेला में उमड़ी भीड़ को लेकर ट्वीट किया था.

बता दें कि भारत के मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्मों से पूरे देश में तो पहचान बनाई ही है, साथ ही वह अपने बेबाक विचारों के लिए भी खूब जाने जाते हैं. वहीं, भारत में बढ़ते कोरोना वायरस की बात करें तो यहां मंगलवार यानी 13 अप्रैल को लगातार 7वें दिन एक लाख से ज़्यादा कोरोनावायरस के नए केस मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 1,61,736 नए COVID-19 मामले दर्ज हुए हैं. ऐसा लगातार तीसरा दिन है, जब देश में एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 879 मौतें हुई हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter