RRR Box Office Collection Day 11: 200 करोड़ के पार पहुंची राम चरण-NTR की फिल्म, 11वें दिन भी की बंपर कमाई 

मात्र कुछ ही दिनों में वर्ल्डवाइड 950 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके फिल्म ने एक नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
RRR Box Office Collection Day 11
नई दिल्ली:

एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस 'आरआरआर' 25 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई. यह फिल्म दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. पैन इंडिया कास्ट की खासियत वाली इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. मात्र कुछ ही दिनों में वर्ल्डवाइड 950 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके फिल्म ने एक नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि एक तरफ 'आरआरआर' ने सूनामी की तरह दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, तो वहीं दूसरी तरफ इसने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी नए रिकॉर्ड सेट कर दिए हैं. 

RRR ने फ्राइडे को ओपनिंग डे पर 20.07 करोड़, सैटरडे को 24 करोड़, संडे को 31.50 करोड़, मंडे को 17 करोड़, ट्यूजडे को 15.02 करोड़, वेडनेसडे को 13 करोड़, थर्सडे को 12 करोड़, फ्राइडे को 13.50 करोड़, सैटरडे को 18, संडे को 20.50 करोड़ का बिजनेस कर 184 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस आंकड़े को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वहीं, दूसरे हफ्ते में एंटर करने के बाद भी फिल्म का जलवा फीका पड़ता नहीं नजर आ रहा है. अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ने मंडे को (4 अप्रैल) लगभग 15 से 18  करोड़ का बिजनेस किया होगा. यानी फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में ही 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.

Advertisement

बात करें RRR की तो इसे देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम भाषा में भी डब की गई है. अब तक की सबसे बड़ी रिलीज के रूप में जानी जाने वाली, 'आरआरआर' को हिंदी मार्केट्स में बिगेस्ट संडे ओपनर का श्रेय भी दिया गया है.

Advertisement

ये भी देखें: जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'अटैक-1' रिलीज, फिल्म में जैकलीन, रकुल प्रीत भी हैं

Featured Video Of The Day
UP के Sambhal से Bulandshahr तक मंदिरों और तहखानों का हुजूम, UP का “मंदिर मार्ग” किस जगह?