रिलीज के बाद मुश्किलों में आई राम चरण की गेम चेंजर, लीक हुई ऑनलाइन धड़ल्ले से हो रही है डाउनलोड

Game Changer movie leaked online: राम चरण और कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित की फिल्म गेम चेंजर रिलीज के बाद से मुश्किलों में आ गई है. यह फिल्म लंबे समय तक सुर्खियों में रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑनलाइन लीक हुई गेम चेंजर
नई दिल्ली:

Game Changer movie leaked online: राम चरण और कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित की फिल्म गेम चेंजर रिलीज के बाद से मुश्किलों में आ गई है. यह फिल्म लंबे समय तक सुर्खियों में रही है. लेकिन अब यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज के कुछ ही घंटे बाद ही गेम चेंजर कथित तौर पर पायरेसी साइटों पर लीक हो गई है. इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ना लगभग तय है. गेम चेंजर के बिग बजट फिल्म है, जिसपर 450 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

खबरों की मानें तो तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, फिल्मीजिला और टेलीग्राम जैसी पायरेसी साइटों पर गेम चेंजर को फ्री में जमकर डाउनलोड किया जा रहा है. गेम चेंजर की कहानी वही है जो कई दशकों से बॉलीवुड और साउथ में नजर आती रही है. ईमानदार वर्सेज बेईमान. राम चरण पहले आईपीएस बनता है, फिर अपने प्यार को पाने के लिए आईएएस बन जाती है. फिर बेईमान नेता एसजे सूर्या से टकरा जाता है. 

फिर शुरू होता है ईमानदारी और बेईमानी का मुकाबला. कुल मिलाकर गेम चेंजर में आपको नायक नजर आती है और शिवाजी भी दिखती है. शंकर की हर फिल्मों का जो टोन रहता है, वो ही टोन गेम चेंजर का भी है. कुछ भी नहीं नया नहीं है और कहानी एकदम एवरेज है. गेम चेंजर एक सामान्य फिल्म है. फिल्म की कहानी में कुछ भी बहुत नया नहीं है. फिल्म का फ्लैशबैक का आधा घंटा फिल्म का सबसे पावरफुल पार्ट है. जिन्हें शंकर की फिल्में पसंद हैं वो देख सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samsung Galaxy A35 5G खरीदना है फायदे का सौदा? | Ask TG | Gadgets 360 With Technical Guruji