Peddi: 'पेड्डी' के लिए बीस्ट मोड में नजर आए राम चरण, लेटेस्ट लुक देख कर फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट 

राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म 'पेड्डी' के लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं और इसे वृध्दि सिनेमा के तहत वेंकट सतीश किलारू प्रोड्यूस कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'पेड्डी' से राम चरण का लुक वायरल
नई दिल्ली:

राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म 'पेड्डी' के लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं और इसे वृध्दि सिनेमा के तहत वेंकट सतीश किलारू प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं मिथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स इस प्रोजेक्ट को प्रस्तुत कर रहे हैं. भव्य स्तर पर बनाई जा रही यह फिल्म अपने प्रोमोशनल कंटेंट के जरिए पहले ही देशभर में काफी चर्चा बटोर चुकी है. खासकर पहले जारी की गई फिल्म की झलक ने सभी भाषाओं और क्षेत्रों में दर्शकों को रोमांचित कर दिया.

अब फिल्म का अगला लंबा और बेहद अहम शेड्यूल कल से शुरू होने जा रहा है. इस महत्वपूर्ण चरण से पहले राम चरण अपने किरदार के लिए खुद को पूरी तरह से ढालने में लगे हुए हैं. उन्होंने जबरदस्त ट्रेनिंग की है और अपने शरीर को एक दमदार, ऊर्जा से भरे अवतार में ढाल लिया है. उनकी हाल की जिम फोटो में वे घनी दाढ़ी, पीछे बंधे बाल और हैंडसम हंक नजर आ रहे हैं. राम चरण इस अवतार में एक ग्रीक गॉड की तरह लग रहे हैं, वह पूरी तरह से ‘बेस्ट मोड' में हैं.

फिल्म ‘पेड्डी' 27 मार्च, 2026 को रिलीज़ होने वाली है. इसी दिन राम चरण का जन्मदिन है. यह प्रोजेक्ट उनके करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक माना जा रहा है.  हाल ही में कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार की पहली झलक भी उनके जन्मदिन पर सामने आई थी, जिससे फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है. फिल्म में जान्हवी कपूर फीमेल लीड के रूप में नजर आएंगी, जबकि जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा अहम सहायक भूमिकाएं निभा रहे हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी आर. रत्नवेलु संभाल रहे हैं, जबकि संगीत दे रहे हैं ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान. वहीं एडिटिंग करेंगे  राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नवीन नूली.


 

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Row 2025 पर Supreme Court का बड़ा बयान: 'पार्टियों-चुनाव आयोग के बीच..' | SC On SIR
Topics mentioned in this article