गेम चेंजर की रिलीज से पहले ही राम चरण ने छू लिया आसमान, फैन्स ने दिया ये खास तोहफा

राम चरण की फिल्म गेम चेंजर की रिलीज से पहले फैन्स ने उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट दिया. इसे देखकर लग रहा है आने वाली फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राम चरण को फैन्स ने दिया खास तोहफा
नई दिल्ली:

राम चरण के फैन्स उनकी अगली फिल्म गेम चेंजर के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक्टर के फैन्स ने रविवार (29 दिसंबर) को उनका 256 फीट ऊंचा एक बड़ा कटआउट लगाने का फैसला किया. राम चरण के फैन्स ने उन्हें सबसे ऊंचा कटआउट डेडिकेट किया. इस कटआउट को रिवील करने लिए रखे गए इवेंट में राम के कई फैन्स इकट्ठे हुए. कटआउट में राम चरण लुंगी और काली बनियान पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. एक्टर का इतना बड़ा कटआउट देखकर फैन्स एक्साइटेड हो गए. माना जा रहा है कि यह भारत में किसी फिल्म स्टार का सबसे ऊंचा कटआउट है. 

इससे पहले प्रभास के फैन्स ने सालार की रिलीज से पहले उनके जन्मदिन पर उनका 230 फीट ऊंचा कटआउट लगाया था. यश के फैन्स ने एक बार केजीएफ से उनका 236 फीट ऊंचा कटआउट भी लगाया था जबकि सूर्या के फैन्स ने 215 फीट ऊंचा कटआउट लगाया था. फिल्म के मेकर दिल राजू भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और  फिल्म को लेकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि राम के पिता एक्टर चिरंजीवी ने इवेंट से ठीक पहले फिल्म देखी थी और फैन्स से कहा था फिल्म हिट होगी. उन्होंने कहा, "मुझे यह देखकर खुशी हुई कि चिरंजीवी को यह फिल्म कितनी पसंद आई. गेम चेंजर 2 घंटे 20 मिनट लंबी है और इसमें राम एक आईएएस अधिकारी, पुलिस अधिकारी और राजनीतिक नेता के किरदार में दिखाई देंगे. 


गेम चेंजर डायरेक्टर शंकर की पहली तेलुगु फिल्म है. यह पहली बार है जब उन्होंने राम के साथ काम किया है. फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, सुनील, समुथिरकानी और जयराम ने अहम किरदार निभाई हैं. फिल्म का संगीत थमन एस. दिल राजू ने तैयार किया है. सिरीश ने श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस, दिल राजू प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो के बैनर तले फिल्म को बनाया है. यह फिल्म तेलुगु, तमिल और हिंदी में 10 जनवरी 2025 को 10 जनवरी पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Murshidabad Violence | Akhliesh Yadav Agra Visit | Waqf Abhiyan | BJP | Congress
Topics mentioned in this article