पहली बार बेटी के साथ पोज देते दिखे राम चरण और उपासना, फोटो वायरल

20 जून को बेटी की मां बनीं उपासना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहली तस्वीर शेयर की. इसमें वो और राम चरण बेटी के साथ दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

सुपर स्टार राम चरण पिता बन चुके हैं. उनकी पत्नी उपासना कोंडिडेला ने 20 जून को बेटी को जन्म दिया. 23 जून को जब बच्ची को घर ले जाने के लिए निकले तो ये तीनों की साथ में पहली पब्लिक अपीयरेंस थी. अब उपासना ने ऑफीशियली अपनी बेटी के साथ पहली तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उपासना की गोद में बेटी है राम चरण की गोद में उनका लाडला पपी है. इस तस्वीर के साथ उपासना ने प्यार और दुआओं के लिए अपने फैन्स को शुक्रिया कहा. दोनों के चेहरे की खुशी कुछ अलग ही है.

बच्ची के साथ पहली तस्वीर को लेकर तैयारियां भी खास थीं. उपासना ने एक खूबसूरत फ्लोरल गाउन पहना था तो वहीं राम चरण सिंपल व्हाइट शर्ट में दिखे. उनके एक्सप्रेशन साफ बता रहे हैं इस लिटिल प्रिंसेस का उन्हें कब से इंतजार था.

वायरल हुई पोस्ट

उपासना और राम चरण की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और बधाई वाले मैसेजेस की भीड़ लगी है. उन्हें बधाई देने वालों में प्रियंका चोपड़ा से लेकर साउथ स्टार प्रकाश राज की बेटी तक शामिल हैं. प्रियंका ने तालियों वाले स्टिकर के साथ बधाई हो लिखा. रकुलप्रीत ने लिखा, बहुत बधाई उपासना...भगवान करे कि बच्ची को दुनिया की हर खुशी मिले. प्रकाश राज की बेटी पोनी ने भी दोनों को बधाई दी. इसके अलावा कई यूजर्स ने उनकी जिंदगी के इस खास मौके पर उन्हें बधाई दी और बच्ची को आशीर्वाद दिया. उनका सिंपल लुक भी लोगों को खूब पसंद आया. एक यूजर ने लिखा, आपकी सादगी हमेशा पसंद आती है बधाई हो राम चरण. एक ने लिखा, बेटी आपके लिए खुशियां लेकर आए...आप दोनों को बधाई.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tej Pratap का अचानक फैसला! क्यों छोड़ी महुआ सीट? | RJD | Bihar Politics