'आई लव यू' के सिर्फ एक सीन के लिए रकुल प्रीत सिंह ने किया ऐसा काम, किस्सा सुन थम जाएंगी फैंस की सांसें

रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म आई लव यू आने वाली है, जिसमें उन्होंने अपने एक सीन के लिए कड़ी तैयारी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रकुल प्रीत सिंह ने अपकमिंग फिल्म के सीन के लिए की कड़ी तैयारी
नई दिल्ली:

पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली  रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म आई लव यू के लिए सुर्खियों में हैं. इसी बीच खबरें हैं कि रकुल प्रीत सिंह को फिल्म के एक सीन के लिए 2 मिनट 30 सेकंड के लिए पानी के अंदर रहने की जरुरत थी. लेकिन उन्होंने सीन के लिए ऐसी तैयारी की कि वह आपके होश उड़ा देगी!

इस बारे में एक्ट्रेस रकुलप्रीत कहती हैं कि, “फिल्म में कहानी की भावनाओं को गहराई से समझने के लिए मुझे एक खास तरह के सोच की जरूरत थी और इससे सही मायने में जुड़ने के लिए मैंने एक महीने की कड़ी तैयारी भी की. अंडरवाटर सीक्वेंस के लिए  जहान एडेनवाला इंस्ट्रक्टर थे, जिन्होंने मुझे दो मिनट 30 सेकंड के लिए पानी के अंदर ज्यादा से ज्यादा वक्त रहने के लिए प्रशिक्षित किया, मैने एक महीने तक हर रोज प्रैक्टिस की है.

आगे वह कहती हैं, “अंडरवाटर सीक्वेंस को शूट करने की सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि मैं दोपहर 2 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक पानी में थी और मैं पूरे दिन गीली थी और पानी बहुत ठंडा था. वे हर शॉट के बाद मेरे ऊपर गर्म पानी डाल रहे थे ताकि मेरा शरीर ज्यादा ठंडा न हो जाए. बेशक, पानी में क्लोरीन की वजह से आपकी आंखों में जलन हो रही है और यह भी एक चुनौती है लेकिन मैंने वास्तव में इस चुनौती का आनंद लिया क्योंकि इससे मुझे खुद को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली.

Advertisement

जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एथेना एंड द वर्मिलियन वर्ल्ड प्रोडक्शन की फिल्म 'आई लव यू' को प्रशंसित फिल्म निर्माता निखिल महाजन द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है और ज्योति देशपांडे, सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस द्वारा निर्मित किया है. रकुल प्रीत सिंह और पावेल गुलाटी, अक्षय ओबेरॉय और किरण कुमार स्टारर यह फिल्म 16 जून को JioCinema पर अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है.

Advertisement

जानें कैसी है शाहिद कपूर की फिल्म 'ब्लडी डैडी'

Featured Video Of The Day
Kejriwal Ramayan Row: केजरीवाल की रावण वाली गलती से चुनाव पलट गया!