रकुल प्रीत सिंह ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए कही बड़ी बात, OTT को दिया सक्सेस का क्रेडिट

रकुल प्रीत सिंह से साउथ इंडस्ट्री की बढ़ती पॉपुलैरिटी को लेकर बात की गई तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रकुल प्रीत सिंह ने साउथ इंडस्ट्री को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली:

रकुल प्रीत सिंह एक बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस हैं जो हमेशा अपने दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. उनमें एक अनोखा चार्म है जो उन्हें सबसे अलग बनाता है. अलग-अलग जगहों पर कई तरह के किरदार निभाकर वह एक मजबूत और पॉपुलर एक्ट्रेस के तौर पर उभरी हैं. चाहे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री हो या साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री उन्होंने दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. जैसा कि आप जानते ही हैं साउथ इंडियन सिनेमा ज्यादा पॉपुलर हो रहा है. रकुल ने इसके बारे में खुलकर बात की है.

हाल ही में एक अवॉर्ड शो में जब रकुल खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. उस दौरान उनसे पूछा गया कि वह साउथ सिनेमा में आए बदलाव और इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी के बारे में क्या सोचती हैं. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “खैर मेरा मानना है कि साउथ सिनेमा हमेशा से ही फेमस और एक्सेप्टेड था. बस अब ये बिना किसी रुकावट के अलग-अलग जगहों पर देखा जा सकता है. साउथ सिनेमा हमेशा से बड़ा रहा है और बहुत से लोग इसे सेट मैक्स और सोनी मैक्स जैसे चैनलों पर देखते आए हैं. दर्शक तो पहले से थे लेकिन ओटीटी और डिजिटल रेवोल्यूशन के चलते अब सब कुछ एक प्लेटफॉर्म पर आ गया है. अब हम इंडियन सिनेमा को बिना लैग्वेज बैरियर के देख सकते हैं. यह मेरे लिए गर्व की बात है और मुझे लगता है कि यह बहुत ही बेहतरीन है." इसके अलावा दर्शकों के दिलों पर राज करते हुए एक्ट्रेस जल्दी ही अजय देवगन के साथ दे दे प्यार दे 2 के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद