शादी से पहले थाईलैंड में बैचलर पार्टी इंजॉय कर रही हैं रकुलप्रीत सिंह, सामने आई ये फोटोज

2009 में कन्नड़ फिल्म गिल्ली से अपना करियर शुरू करने वाली रकुल ने राम चरण, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर जैसे दिग्गजों के साथ कई फिल्मों के साथ तेलुगु और तमिल सिनेमा में कदम रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बैचलर ट्रिप पर रकुलप्रीत
नई दिल्ली:

रकुल प्रीत सिंह की थाईलैंड की बैचलर ट्रिप बड़ी शानदार रही. रकुल करीबी दोस्तों प्रज्ञा जयसवाल, लक्ष्मी मांचू और दूसरे करीबियों के साथ अपने इस टाइम को इंजॉय कर रही हैं. नीचे दी गई फोटोज में आप देख सकते हैं कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इंडस्ट्री के अपने करीबी दोस्तों के साथ मिलकर सी लाइफ एक्सप्लोर कर रहे हैं. हम सभी जानते हैं कि रकुल का तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के अपने दोस्तों, लक्ष्मी मांचू और प्रज्ञा जैसवाल के साथ एक करीबी रिश्ता है और ऐसा लगता है कि लड़कियां थाईलैंड की एक मजेदार ट्रिप के लिए गई हैं. 'अखंडा' एक्ट्रेस प्रज्ञा जयसवाल की पोस्ट की गई तस्वीरों में से एक में दूल्हा और दुल्हन के साथ दोस्तों का ग्रुप मजेदार पोज देता नजर आ रहा है.

बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी इस महीने अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाते हुए शादी करने वाले हैं. यह कपल जल्द ही अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेंगे. शुरुआत में उन्होंने मिडिल ईस्ट में एक ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग करने की प्लानिंग की थी लेकिन अब सब कुछ भारत में हो रहा है.

Advertisement

रकुल प्रीत सिंह की एक्टिंग जर्नी

2009 में कन्नड़ फिल्म गिल्ली से अपना करियर शुरू करने वाली रकुल ने राम चरण, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर जैसे दिग्गजों के साथ कई फिल्मों के साथ तेलुगु और तमिल सिनेमा में कदम रखा है. रकुल प्रीत सिंह, जिन्होंने हैदराबाद और मुंबई दोनों में अपना बेस बनाया है ने 'यारियां' से हिंदी फिल्मों में करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने दे दे प्यार दे, रनवे 34 और डॉक्टर जी जैसी फिल्मों में काम किया. हाल ही में रकुल को तमिल फिल्म अयलान में शिवकार्तिकेयन के साथ देखा गया था. यह साइंस-फाई ड्रामा क्रिटिक्स और दर्शकों से तारीफ पाने में कामयाब रही.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग