रकुल प्रीत सिंह ने महज 17 सेकेंड में बदल दी 6 ड्रेस, हर लुक में परफेक्ट दिखीं एक्ट्रेस- देखें Video

रकुल प्रीत सिंह को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे केवल 17 सेकंड में 6 बार ड्रेस बदलती हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रकुल प्रीत सिंह ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

कांच पर किया 'टक टक टक' और बदलती गई ड्रेस फटाफट. कुछ समझे नहीं है. तो हम आपको बताते है, आखिर ये माजरा क्या है. दरअसल, साउथ और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘मिरर मिरर' कैप्शन के साथ पोस्ट डाली है, जिसमें वो मिरर पर अपनी फिंगर से टक टक टक करती है, और उनकी ड्रेस बदलती जाती है. आप भी देखिए इस वीडियो को और जानिए की कैसे केवल 17 सेकंड में 6 बार ड्रेस बदलती है रकुल..

फैन्स को पसंद आया रकुल का अंदाज

बॉलीवुड स्टार रकुल प्रीत सिंह की मिरर मिरर कैप्शन के साथ पोस्ट किए गए वीडियो को उनके फैन्स जमकर लाइक कर रहे है. कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर वाली इमोजी पोस्ट कर फैन्स बता रहे है, कि वो उन्हें कितना प्यार करते है. अपनी डांसिंग और एक्टिंग के दम पर पहले तेलगु और अब बॉलीवुड में जगह बनाने वाली रकुल अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लेकर काफी चर्चा में रहती है. एक्ट्रेस अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी भी यहां देती हैं. साथ ही वे कई बार लाइव चैट के जरिए फैन्स से बातचीत भी करती हैं.

Advertisement

अजय देवगन के साथ फिर आएंगी नजर रकुल

सोशल मीडिया के अलावा एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए, तो रकुल की इस साल बैक टू बैक फिल्में आने वाली है. इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थैंक गॉड' में रकुल एक्टर अजय देवगन के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आने वाली है. इसके साथ ही रकुल ‘मेडे' में भी अजय देवगन के साथ ही नजर आएंगी. इससे पहले दोनों 'दे दे प्यार दे' में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
School Fees Hike: स्कूल फीस की मार, अभिभावक लाचार; जानें क्या बता रहा है LocalCircles का सर्वे