संजय दत्त, मनीषा कोईराला, जेनेलिया डिसूजा समेत तमाम सेलेब्स के भाई और बहनों से कर लीजिए मुलाकात, सामने आईं प्यारी तस्वीरें

संजय दत्त से लेकर हुमा कुरेशी तक ने रक्षाबंधन के मौके पर भाई-बहनों के साथ तस्वीरें शेयर कर सभी को बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉलीवुड सेलेब्स ने राखी के मौके पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
नई दिल्ली:

आज (19 अगस्त) को देशभर में रक्षा बंधन की धूम है. ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस त्यौहार की शुभकामनाएं दी हैं और अपने भाई-बहनों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. भाई-बहन के इस त्यौहार पर पूरे बॉलीवुड में भी जश्न का माहौल है. तस्वीरें शेयर कर सभी को बधाई देने वालों में अक्षय कुमार, संजय दत्त, भूमि पेडनेकर, मनीषा कोइराला, हुमा कुरैशी, जेनेलिया देशमुख और दूसरे सेलेब्स का नाम शामिल है. अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है इसमें उन्होंने अपने फैन्स को रक्षा बंधन की बधाई दी है साथ ही अपनी फिल्म रक्षा बंधन का गाना 'धागों से बांधा' भी गाया है.

संजय दत्त ने इस शुभ मौके पर अपनी बहनों प्रिया दत्त और नम्रता दत्त के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है, "आप दोनों को अपने साथ पाकर मैं बहुत खुश हूं. प्रिया और अंजू मेरा हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया. आप दोनों से बहुत प्यार करता हूं! आपको रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं @priyadutt @namrata62”

Advertisement

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हर्षवर्धन कपूर और अर्जुन कपूर समेत अपने भाई-बहनों के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें प्यार से कैप्शन दिया. “मेरे दीवानों को राखी की शुभकामनाएं. आप सभी को प्यार. चिंता मत करो, मैं तुम्हारे साथ हूं.”

Advertisement
Advertisement

भूमि पेडनेकर ने अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं. एक तस्वीर में समीक्षा को थैंक यू फॉर कमिंग एक्ट्रेस को राखी बांधते हुए देखा जा सकता है. भूमि ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “लव यू @samikshapednekar. हम एक-दूसरे के लिए हमेशा मौजूद रहें #HappyRakshabandhan”

Advertisement

जेनेलिया देशमुख ने एक खुशनुमा तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह अपने भाई को कसकर गले लगाती नजर आ रही हैं. उनकी दिल को छू लेने वाली पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "मेरे प्यारे @nigeldsouza12 मैं एक बात जानती हूं कि मैं जीवन में चाहे जहां भी रहूं और अगर मुझे कभी तुम्हारी जरूरत पड़े तो तुम वहां हो और किसी भी बहन, किसी भी इंसान के लिए यह सबसे बड़ा आशीर्वाद है." उन्होंने आगे लिखा, "मेरी होने के लिए शुक्रिया. मैं निगु पिगु एन से बहुत प्यार करती हूं और तुमने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है उस पर मुझे बहुत गर्व है. चमकते रहो, बढ़ते रहो. रक्षा बंधन की शुभकामनाएं."

हीरामंडी एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने अपने भाई की तस्वीरें शेयर करते हुए 'हैप्पी राखी' विश किया.

हुमा कुरैशी ने भी इस दिन को मनाया और अपने अभिनेता भाई साकिब सलीम के साथ एक तस्वीर शेयर की और इसे कैप्शन दिया, "हे पार्टनर".

Featured Video Of The Day
Baba Saheb Ambedkar के सवाल पर Congress के आरोपों का खरगे ने कैसे दिया सिलसिलेवार जवाब?