राखी सावंत ने एक बार फिर पहनी शादी का जोड़ा, बोलीं- अब शादी ...

राखी सावंत पिछले कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में वह दुल्हन की ड्रेस में राखी कहती हुई नजर आईं कि वह अब कभी शादी नहीं करेंगी. इस दौरान उन्होंने कभी शादी न करने की कसम भी खाई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राखी सावंत ने पहनी शादी का जोड़ा
नई दिल्ली:

राखी सावंत पिछले कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं. आदिल दुर्रानी के साथ उनके निकाह और कोर्ट मैरिज की तस्वीरें वायरल होने के बाद राखी ने उन पर कई आरोप लगाए. आदिल फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. हालांकि, राखी काम पर वापस आ गई हैं. दुल्हन की ड्रेस में राखी कहती हुई नजर आईं कि वह अब कभी शादी नहीं करेंगी. इस दौरान उन्होंने कभी शादी न करने की कसम भी खाई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी ने ब्राइडल आउटफिट पहनी है.

आदिल खान और इससे पहले रितेश के साथ अपनी शादी को लेकर वह सुर्खियों में थीं. उनके पति आदिल खान दुर्रानी, जो फिलहाल जेल की सजा काट रहे हैं. राखी शूट मोड में वापस आ गई हैं. वह दुल्हन की पोशाक पहने हुए थीं और अपने को एक्टर के साथ खड़ी थीं. उन्होंने पैप्स से कहा, वह अब कभी शादी नहीं करेंगी. वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं, 'अब दोबारा कभी शादी नहीं करूंगी. जिंदगी में मैं शादी का जोड़ा कभी नहीं पहनना चाहूंगी. अब सीधे कबर में जाएंगे, शादी नहीं करेंगे.” आदिल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मेरा एक ही दूल्हा है, वो जेल में है." 'दुल्हन यहां हैं, दूल्हा जेल में हैं.'

Advertisement

 उसी सेट के अन्य वीडियो में राखी को अपनी वैनिटी वैन में प्रवेश करते हुए देखा गया, जब उन्होंने कहा, उनका पति जेल में है. आगे उन्होंने कहा, “आज रोना नहीं है, सिर्फ खुश रहना है. कोशिश कर रही हूं मैं खुश रहने की.” राखी ने पिछले वीडियोज में इस बात का जिक्र किया था कि वह आदिल से तलाक चाहती हैं.

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने