Rakhi Sawant ने शेयर किया अपने नए गाने 'लॉकडाउन' का टीजर, चंद घंटे में मिले लाखों व्यूज

राखी सावंत का नया गाना 'लॉकडाउन' (Lockdown) कल यानी 1 अगस्त को रिलीज हो रहा है, जिसका टीजर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राखी सावंत का नया गाना 'लॉकडाउन' कल होगा रिलीज
नई दिल्ली:

राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने फैंस का ध्यान रखते हुए आए दिन उन्हें खूब एंटरटेन करती हैं. सोशल मीडिया पर उनके लिए कभी वे अपनी फोटो तो कभी वीडियो शेयर करती हैं, जो उनके फैंस को भी खूब पसंद आते हैं. हालिया रिलीज 'ड्रीम में एंट्री' के बाद अब राखी फैन्स के लिए अपना नया गाना 'लॉकडाउन' (Lockdown Song) लेकर आई हैं. इस धमाकेदार गाने का उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर टीजर वीडियो शेयर किया है. इस टीजर के रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही इसे कई लाइक और कमेंट मिल चुके हैं. उनका यह गाना 1 अगस्त को रिलीज हो रहा है.

राखी ने शेयर किया 'लॉकडाउन' गाने का टीजर 

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस से कहा है कि आप सभी एक और धमाकेदार गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दोस्तों फाइनली उल्टी गिनती शुरू कर दीजिए. देखें यह 'लॉकडाउन' टीजर वीडियो. इस 'लॉकडाउन' सॉन्ग के टीजर में राखी सावंत बिंदास और जबरदस्त लुक में नजर आ रही हैं. इस गाने में उनके डांस मूव भी काफी अच्छे लग रहे हैं. वहीं. इस गाने में उनके साथ सलमान शेख नजर आ रहे हैं. गाने के बोल कुछ इस तरह हैं- 'तू मुझसे मिलने आए और लॉकडाउन लग जाए'. उनके इस गाने के टीजर की फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'वाओ, लॉकडाउन यह एक अलग और अच्छा गाना है. हमें इस गाने का बेसब्री से इंतजार है'. वहीं, इसकी तारीफ में दूसरे ने लिखा है, 'ट्रेलर बहुत शानदार है'. आपको बता दें कि इस गाने को फिरोज खान ने डायरेक्ट किया है, जबकि भानू पाण्डेय और अनीता भट्ट ने अपनी आवाज दी है. राखी का यह नया गाना कल यानी 1 अगस्त 2021 को रिलीज हो रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला