राखी सावंत ऑटो से पहुंची जिम, पूछने पर बोलीं- ड्राइवर की बीवी भाग गई है...देखें Funny Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी ऑटो से जिम जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राखी सावंत ऑटो से पहुंची जिम
नई दिल्ली:

राखी सावंत एक ऐसी सेलिब्रिटी हैं, जो आए दिन चर्चा में रहती हैं. राखी को ‘ड्रामा क्वीन' यूं ही नहीं कहा जाता. राखी अक्सर कुछ ऐसा कर देती हैं, जो उन्हें लाइमलाइट में ले आता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि राखी एक दिन में इतनी सुर्खियां बटोर लेती हैं, जितना सेलेब एक साल में भी बटोर नहीं पाते. राखी के इन दिनों सोशल मीडिया पर जिम और कॉफी वीडियो छाए हुए हैं. राखी या तो जिम में नजर आती हैं या फिर कॉफी पीते हुए. इसी क्रम में राखी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे ऑटो से अपने जिम जाते हुए दिखाई दे रही हैं.

ऑटो से जिम पहुंची राखी सावंत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी अपनी कार की बजाय ऑटो से जिम जा रही हैं. जब फोटोग्राफर उनसे पूछते हैं कि वे ऑटो से क्यों आई हैं, इस पर राखी कहती हैं, “मेरा ड्राइवर है न उसकी बीवी भाग गई है और वो उसको ढूंढने गया है. मुझे रिक्शा में आना पड़ा...मैं क्या करूं”. राखी का यह मजेदार वीडियो फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. वे इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘हमारी राखी का जवाब नहीं'.

Advertisement

‘ड्रीम में एंट्री' है राखी सावंत का लेटेस्ट गाना

राखी सावंत का लेटेस्ट गाना ‘ड्रीम में एंट्री' हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें उनका शानदार डांस देखने को मिला है. राखी आए दिन अपने गाने का प्रमोशन करते हुए भी देखी जा रही हैं. गौरतलब है कि राखी ने बिग बॉस 14 में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था, जिसके बाद वे लोगों की फेवरेट बन गई हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman Exclusive | Budget 2025 के बाद Private Sector करेगा Invest? FM ने क्या बताया?