आमिर खान के तलाक पर दुखी हुईं राखी सावंत, बोलीं- मेरा घर नहीं बस रहा और लोग तलाक ले रहे...देखें Video

राखी सावंत से जब फोटोग्राफर आमिर खान के तलाक पर उनकी राय मांगते हैं तो वे बड़ा ही मजेदार जवाब देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आमिर खान के तलाक पर बोलीं राखी सावंत
नई दिल्ली:

राखी सावंत ‘ड्रामा क्वीन' के नाम से यूं ही नहीं मशहूर हैं. वे आये दिन कुछ ऐसा कर देती हैं, जिस वजह से उनका नाम सुर्खियों में आ ही जाता है. खैर, जो भी हो राखी अपने वीडियो से लोगों का मनोरंजन भी भरपूर करती हैं. राखी के वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. इसी क्रम में राखी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे आमिर खान के तलाक पर बयान देती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में राखी से जब फोटोग्राफर आमिर खान के तलाक पर उनका व्यू मांगते हैं तो राखी बड़ा ही मजेदार जवाब देती हैं.

राखी सावंत के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. राखी वीडियो में कहती हुई देखी जा सकती हैं, ‘मेरा क्या व्यू होगा यार डाइवोर्स पे...मैं तो सैड हूं किसी का डाइवोर्स होता है तो..यार मेरा घर बस नहीं रहा और लोगों के डाइवोर्स हो रहे. मेरे लिए कोई पति ढूंढ के लाओ'. इसके बाद राखी कहती हैं कि कोई मेरा फिर से स्वयंवर कर दो. राखी के इस वीडियो को वूंपला के ऑफिशियल पेज से शेयर किया गया है, जिस पर लोगों के अलग-अलग कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘दीपक कलाल आपका लोकेशन जानना चाहता है'. वहीं एक अन्य यूजर ने राखी को अमेजिंग बताया है.

Advertisement

राखी सावंत के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका लेटेस्ट गाना ‘ड्रीम में एंट्री' हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस गाने में राखी के डांस ने एक बार फिर लोगों को काफी इम्प्रेस किया है. कुछ ही समय में गाने को अब तक 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: राजा भोज की धरती पर निवेश का महाकुंभ | Global Investors Summit 2025