सर्जरी के बाद पहली बार सामने आया राखी सावंत का वीडियो, दर्द से तड़पती दिखीं एक्ट्रेस, लोग बोले- कम बैक सून

राखी सावंत इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में राखी की यूट्रस ट्यूमर की सर्जरी हुई है, जिसकी वजह से वह काफी दर्द में नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राखी सावंत का वीडियो आया सामने
नई दिल्ली:

राखी सावंत इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में राखी की यूट्रस ट्यूमर की सर्जरी हुई है, जिसकी वजह से वह काफी दर्द में नजर आ रही हैं. हालांकि सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार है. हाल ही में राखी के एक्स हस्बैंड रितेश ने अस्पताल से राखी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दर्द में कराहती हुई दिख रही हैं. रितेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राखी सावंत का ये वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में राखी अस्पताल के कपड़ों में नजर आ रही हैं. अस्पताल स्टाफ और नर्सेस मिलकर राखी को वॉक करवाने की कोशिश कर रही हैं. राखी कहती हैं कि उन्हें दर्द हो रहा है. इसके बाद नर्स उन्हें कहती सुनाई देती हैं कि आप पहले सीधी खड़ी हो जाइए फिर धीरे-धीरे चलने की कोशिश करिए. इसके बाद राखी धीरे-धीरे वॉक करती हैं.

Advertisement

रितेश ने जनता को कहा थैंक्यू

रितेश ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, मैं बहुत खुश हूं, राखी जी जल्दी हमारे बीच होंगी. आज उनको शुरुआती वॉक करते देख अच्छा लगा. भगवान और जनता को धन्यवाद. रितेश के इस वीडियो को शेयर करने के बाद ये वायरल हो रहा है और राखी के फैंस उनके सलामती की दुआ मांग रहे हैं. वहीं कुछ फैंस राखी को यूं सपोर्ट करने पर रितेश की सराहना करते भी दिखे. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाइए. हम सब आपको मिस कर रहे हैं'. तो एक और ने लिखा, 'कम बैक सून '. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी धरती से प्यार करने वाले अमेरिकी कबीले के सरदार सिएटल का ख़त पढ़ा है आपने?