राखी सांवत के एक्स पति आदिल खान ने की शादी, बिग बॉस-12 की ये कंटेस्टेंट बनी आदिल की दुल्हन

राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान ने बिग बॉस 12 की एक पॉपुलर कंटेस्टेंट से शादी कर ली है. अभी तक शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर नहीं आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राखी सांवत के एक्स पति आदिल ने की तीसरी शादी
नई दिल्ली:

राखी सावंत के एक्स पति आदिल दुर्रानी ने दोबारा शादी कर ली है. उन्होंने 'बिग बॉस 12' फेम सोमी खान से जयपुर में शादी की. इस जोड़े ने अभी तक इस खबर को पब्लिक नहीं किया है क्योंकि वे विवादों से दूर रहना चाहते हैं. सोमी और आदिल मुंबई वापस आकर जल्द ही मीडिया से बात करेंगे. सोमी खान अपनी बहन सबा खान के साथ 'बिग बॉस 12' का हिस्सा थीं. उस सीजन के दौरान दीपिका कक्कड़ सलमान खान के शो की विजेता बनकर उभरी थीं. आदिल ने जयपुर में सबा खान की बहन सोमी खान से शादी की. इस कपल ने अभी तक शादी की कोई अनाउंसमेंट नहीं की है.

राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी को उनकी शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था. राखी का आरोप था कि आदिल के शादी से बाहर भी कोई रिश्ते हैं. इसके बाद राखी ने मीडिया के सामने अपना दुख जाहिर किया था. राखी ने आदिल पर उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न का आरोप भी लगाया था. जब आदिल जेल से बाहर आए थे तो उन्होंने भी मीडिया से बात कर अपना पक्ष रखा था. आदिल ने समाचार पोर्टल के साथ बातचीत में राखी पर कुछ गंभीर आरोप लगाए.

राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी ने कुछ समय पहले शादी की थी. आदिल से पहले राखी की शादी भी रितेश से हुई थी. दोनों ने 'बिग बॉस 15' के घर में एक साथ एंट्री की थी लेकिन शो के ग्रैंड फिनाले के तुरंत बाद अलग हो गए.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Nitish Kumar Hijab Controversy: हिजाब पर Pakistan से धमकी, इस्तीफा देंगे नीतीश?