Rakhi Sawant ने बारिश में जैकलीन फर्नांडिस के गाने 'पानी-पानी' पर किया डांस, देखें Video

राखी सावंत फिल्मों में कुछ खास नजर नहीं आईं, लेकिन उनके चुलबुले और एक दम अनोखे अंदाज ने उन्हें हमेशा से लाइमलाइट में रखा है. पिछली बार उन्हें टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 14 में देखा गया था

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
राखी सावंत का जैकलिन फर्नांडिस के गाने पानी पानी पर डांस
नई दिल्ली:

राखी सावंत (Rakhi Sawant) फिल्मों में कुछ खास नजर नहीं आईं, लेकिन उनके चुलबुले और एकदम अनोखे अंदाज ने उन्हें हमेशा से लाइमलाइट में रखा है. पिछली बार उन्हें टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 14 में देखा गया था. राखी सावंत को उनके मजाकिया मूड के साथ ही उन्हें डांस स्किल्स के लिए भी पहचाना जाता है. हाल ही में राखी ने इंडियन आइडल सीजन 12 के मंच पर लावणी डांस का टैलेंट दिखाया था. जहां उन्होंने खूब रंग जमाया. लेकिन बारिश के मौसम में उन्होंने जैकलिन फर्नांडिस के सॉन्ग 'पानी पानी' पर डांस किया. 

इसी कड़ी में हम आपको बता दें कि राखी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में राखी के अतरंगी डांस को देख पैपराजी और फैंस दोनों ही हैरान रह गए हैं. दरअसल इन दिनों मुंबई में बारिश हो रही है. अब मुंबई में बरिश हो और राखी सावंत नजर ना आएं ऐसा हो नहीं सकता. हर बार की तरह राखी इस बार भी मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई हैं. वहीं पैपराजी को देखते ही वे जैकलीन फर्नांडिस और बादशाह के हाल ही में रिलीज हुए गाने पानी-पानी 'पानी पानी' पर अचानक से  डांस करना शुरू कर देती हैं. जिसे देखकर पैपराजी भी डर जाते हैं. वायरल हो रही इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

इससे पहले भी राखी के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. कभी वे दीपिका पादुकोण के मस्तानी अवतार में सड़कों पर अपने बाजीराव को ढूंढ़ती नजर आती हैं तो कभी अक्षय कुमार के मोस्ट पॉपुलर गाने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर जमकर डांस करती नजर आती हैं. इस बात में कोई शक नहीं की राखी फैंस का एंटरटेनमेंट खूब करती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ