Viral Video: कैमरा देख झूम उठीं Rakhi Sawant, 'टिप टिप बरसा' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस

राखी सावंत (Rakhi Sawant Dance Video) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिसमें वह 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस करती नजर आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने मुंबई की बारिश में किया डांस
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 (Bigg Boss14) के घर से आने के बाद लाइमलाइट में आईं राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने बिंदास अंदाज और बेबाकी के लिए काफी फेमस हैं. राखी सावंत का यह अंदाज अकसर सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है. कभी वह लोगों को मास्क पहनने के लिए कहती हैं तो कभी बाबा रामदेव को लेकर तंज भी कस जाती हैं. राखी सावंत को उनके डांस स्किल्स के लिए भी पहचाना जाता है. राखी सावंत (Rakhi Sawant Dance Video) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिसमें वह 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस करती नजर आ रही हैं. 

मुंबई में इस समय बारिश हो रही है. अब मुंबई में बरिश हो और राखी सावंत (Rakhi Sawant Video) नजर ना आएं ऐसा हो नहीं सकता. राखी के इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वे पैपराजी के आने के बाद बीच सड़क पर रवीना टंडन (Raveena Tandon) और अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) के मोस्ट पॉपुलर गाने 'टिप-टिप बरसा पानी' (Tip-Tip Barsa Pani)  पर जमकर डांस करती नजर आईं. उनके इस बेली डांस ने फैंस से खूब वाहवाही लूटी है. बता दें कि जब से राखी को बिग बॉस में  एंटरटेनमेंट क्वीन कहा गया था तब से वे अपने दर्शकों को कभी निराश होने का कोई मौका नहीं देती हैं. राखी का मस्ती और एंटरटेनमेंट मूड हमेशा ऑन रहता है. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- 'राखी का ये कूल अंदाज एकदम हटके है.' वहीं दूसरे यूजर ने  लिखा- 'उड़े दिल बेफिक्रे'

Advertisement
Advertisement


इससे पहले भी राखी (Rakhi Sawant Instagram) के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. कभी वे दीपिका पादुकोण के मस्तानी अवतार में सड़कों पर अपने बाजीराव को ढूंढ़ती नजर आती हैं तो कभी अपने फैंस को मास्क के लिए फटकार लगाती दिखती हैं. फिलहाल जो भी हो राखी अपनी बेबाकी से  एंटरटेनमेंट के डोज के दो-गुना बढ़ा देती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने John Bolton की सुरक्षा हटाई